Electricty Bill: घर बैठे जमा करें बिजली बिल, आज से मानगो की 40 सोसाइटी में पहुंचेगी मोबाइल एटीपी वैन

अब बिजली बिल जमा करने के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। आप घर बैठे बिजली बिल जमा कर सकते हैं। जमशेदपुर के विद्युत महाप्रबंधक प्रतोष कुमार के आदेश के बाद मानगो डिवीजन में सोमवार से सोसाइटी में जाकर बिजली वसूली अभियान शुरू किया गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 11:39 AM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 11:39 AM (IST)
Electricty Bill: घर बैठे जमा करें बिजली बिल, आज से मानगो की 40 सोसाइटी में पहुंचेगी मोबाइल एटीपी वैन
जमशेदपुर के मानगो की विभिन्न सोसाइटी में आज से होगी बिजली बिल वसूली।

जमशेदपुर, जाासं। अब बिजली बिल जमा करने के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। आप घर बैठे बिजली बिल जमा कर सकते हैं। जमशेदपुर के विद्युत महाप्रबंधक प्रतोष कुमार के आदेश के बाद मानगो डिवीजन में सोमवार से सोसाइटी में जाकर बिजली वसूली अभियान शुरू किया गया है।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के कारण बिजली उपभोक्ता बिजली बिल जमा करने कार्यालय तक नहीं पहुंच रहे थे। इसके कारण राजस्व प्राप्ति लक्ष्य से काफी दूर है। यही कारण है कि आज से ही मानगो विद्युत डिवीजन क्षेत्र में मोबाइल एटीपी वैन के माध्यम से उपभोक्ताओं को उनकी सोसाइटी में ही बिजली बिल जमा करने की सुविधा बिजली विभाग प्रदान करने जा रहा है। जीएम ने बताया कि रविवार अवकाश के दिन भी मानगो विद्युत डिवीजन के सभी एटीपी मशीन के काउंटर को खोले गए थे, जहां उपभोक्ताओं ने अपना बकाया बिजली बिल का भुगतान किया। इस संबंध में मानगो विद्युत डिवीजन के कार्यपालक विद्युत अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि डिवीजन में कुल 40 सोसाइटी को प्रथम चरण में चिन्हित किया गया है, जहां सोमवार से उपभोक्ता पुराने बकाया और वर्तमान माह का बिजली बिल जमा कर सकते हैं।

मानगो विद्युत डिवीजन के तहत चिन्हित 40 सोसाइटी

सीराेमननगर, आशियाना इंक्लेव, सन साई, पुष्पांजलि, आकाश टावर, वीआईपी अपार्टमेंट, आस्था साई सिटी, मून सिटी, शिवजी सिंह, प्राइम रोज, युवराज इंक्लेव, श्रवण भूमि अपार्टमेंट, घरौंदा अपार्टमेंट, सुनील रेसीडेंसी, सुंदर गार्डेन, तरुण कांपलेक्स, टेकचंद्र अपार्टमेंट, मून सिटी, योरा इंक्लेव, पूनो मधुसूदन, राजेश्वरी अपार्टमेंट, सुरभि कांपलेक्स, निशांत रेसिडेंसी,  गीतांजलि अपार्टमेंट, देवेंद्र लोक अपार्टमेंट, जगदेव पैलेस, उदय आकाश टावर, रेड फोर्ड अपार्टमेंट, आवास प्लाजा, आवास शांति, आवास आदित्या, संतोष बिरला, अंजली अपार्टमेंट, नीलकंट अपार्टमेंट, केपी टावर, वाटिका ग्रीन सिटी, विजय ग्रीन अर्थ, आस्का अजमेरा अपार्टमेंट को बिजली बिल वसूली के लिए चिन्हित किया गया है। जहां बारी-बारी से मोबाइल एटीपी वैन जाकर बिजली बिल की वसूली करेगी।

chat bot
आपका साथी