96.2 प्रतिशत अंक लाकर एसएनएसवीएम का टॉपर बना सुभ्रांशु चंद्रा

सीबीएसई 10वीं की में संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर स्कूल घाटशिला के छात्र सुभ्रांशु चंद्रा ने 96.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। वहीं आयन कुमार व पीयूष कुमार प्रधान 94.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल के संयुक्त द्वितीय टॉपर बने हैं..

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:00 AM (IST)
96.2 प्रतिशत अंक लाकर एसएनएसवीएम का टॉपर बना सुभ्रांशु चंद्रा
96.2 प्रतिशत अंक लाकर एसएनएसवीएम का टॉपर बना सुभ्रांशु चंद्रा

संस, घाटशिला : सीबीएसई 10वीं की में संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर स्कूल घाटशिला के छात्र सुभ्रांशु चंद्रा ने 96.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। वहीं आयन कुमार व पीयूष कुमार प्रधान 94.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल के संयुक्त द्वितीय टॉपर बने हैं। विकास मोहरी 94.6 अंक के साथ तृतीय टॉपर हैं। विद्यार्थियों की सफलता पर शिक्षकों ने प्रसन्नता जाहिर की है। टॉपर शुभ्रांशु चंद्रा का नीट है लक्ष्य : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर घाटशिला के छात्र शुभ्रांशु चंद्रा 96.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बने हैं। उनके पिता तपन कुमार चंद्रा शिक्षक हैं और माता रंजू चंद्रा गृहिणी। सुभ्रांशु का लक्ष्य नीट क्लियर करना है। आइआइटी है पीयूष कुमार प्रधान का लक्ष्य : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के द्वितीय टॉपर पीयूष कुमार प्रधान को 94.8 प्रतिशत अंक मिले हैं। पीयूष कुमार प्रधान का लक्ष्य आइआइटी है। इंजीनियरिग है अयन कुमार का लक्ष्य : नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के छात्र अयन कुमार 94.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल के द्वितीय टॉपर बने हैं। इंजीनियरिग उनका लक्ष्य है। 94.6 प्रतिशत अंक लाकर थर्ड टॉपर बना विकास मोहुरी : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के छात्र विकास मोहुरी 94.6 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल के थर्ड टॉपर बने हैं। वे स्टैटिस्टिक्सियन बनना चाहते हैं। अंकिता महतो बनेगी वैज्ञानिक :

संत नंदलाल स्मृति विधा मंदिर की छात्रा अंकिता महतो 93.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल की छठी टॉपर बनी हैं। अंकिता के पिता दीप नारायण महतो व माता बबीता महतो सरकारी स्कूल में शिक्षक है। दादा-दादी भी प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। अंकिता ने बताया कि उन्हें शुरू से ही वैज्ञानिक बनने की इच्छा है। आगे की पढ़ाई भी इसी क्षेत्र में करेंगी।

chat bot
आपका साथी