अनुमंडल अस्पताल को मिले दो चलंत वैक्सीनेशन वाहन

आरएसबी ग्रुप और नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन को दो चलंत वैक्सीनेशन वाहन उपलब्ध कराए गए है। गुरुवार को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल प्रबंधन को दोनों वाहन सौंपे गए..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:30 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:30 AM (IST)
अनुमंडल अस्पताल को मिले दो चलंत वैक्सीनेशन वाहन
अनुमंडल अस्पताल को मिले दो चलंत वैक्सीनेशन वाहन

संस, घाटशिला : आरएसबी ग्रुप और नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन को दो चलंत वैक्सीनेशन वाहन उपलब्ध कराए गए है। गुरुवार को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल प्रबंधन को दोनों वाहन सौंपे गए। अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक, देश पारगना बैजू मुर्मू, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, मजिस्ट्रेट जयप्रकाश करमाली, सीओ राजीव कुमार व चिकित्सा पदाधिकारी डा. शंकर टुडू ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया है। नाम्या के संस्थापक सह बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर दोनों वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। एक वाहन के माध्यम से आन द स्पॉट वैक्सीनेशन होगा। वहीं दूसरे से वैक्सीनेशन को लेकर क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाएं जाएंगे। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने ग्रामीण से अधिक से अधिक वैक्सीन लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक हम सब वैक्सीन नहीं लगवा लेते हैं तब तक कोरोना को हरा नहीं सकते। इसलिए समाज के हर नागरिक को वैक्सीन लेने की जरूरत हैं। मौके पर राहुल पांडे, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, विक्रम साहू, जगदीश अग्रवाल, मंटू प्रजापति, विक्रम सिंह, आरएसवी प्रतिनिधि सचिकांत त्रिपाठी, नाम्या फाउंडेशन के सदस्य पूर्णेंदु सदस्य पात्र समेत कई लोग उपस्थित थे। 115 की हुई जांच, नहीं मिला कोई पॉजिटिव : स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को 115 लोगों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से की गई इसमें एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया। विगत 9 अप्रैल के बाद यह दूसरा मौका है जब जांच में कोई भी पॉजिटिव मरीज चाकुलिया में न मिला हो। सीएचसी परिसर में टीकाकरण अभियान के दौरान कुल 20 लोगों को टीका लगाया गया। दिनभर बारिश की बूंदाबांदी के कारण काफी कम लोग टीका लेने आए। शिविर में 67 यूनिट किया गया रक्त संग्रह : विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में एक सप्ताह तक कुड़मी संस्कृति विकास समिति ग्राम पंचायतों के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। गुरुवार को नुतनगढ़ पंचायत में आयोजित शिविर में 67 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। जमशेदपुर ब्लड बैंक की डाक्टर निर्जला के नेतृत्व में आई टीम ने रक्त संग्रह का काम किया। शिविर का उद्घाटन बीडीओ शालिनी खलखो, सीओ सदानंद महतो, मुखिया बिलासी सिंह, पूर्व मुखिया पायो हेंब्रम, कोकपाड़ा के मुखिया बुद्धेश्वर नायक ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि पहले प्रखंड में सिर्फ दो स्थानों पर ही रक्तदान शिविर होता था। अब पंचायतों में भी रक्तदान शिविर के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बीमारी एवं जीवन रक्षा के लिए रक्त की कमी नहीं होगी। इसके लिए पंचायतवासी एवं कुड़मी समिति को बधाई दी। भारी वर्षा के बाद भी लोग रक्तदान करने पहुंचे। शिविर के आयोजन में समाजसेवी गुरुदेव महतो के अलावा ध्रुव लोचन महतो, आलोक रंजन महतो, प्रणव महतो, टिकू महतो, बलराम महतो, अर्जुन ठाकुर समीर मंडल, अश्विनी सीट, गोपेश सीट, मोहम्मद हैदर, मो शकील, अमल सीट, अगस्ति नामाता का सक्रिय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी