सरस्वती विद्या मंदिर मुसाबनी के छात्रों ने लहराया परचम

मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। इस विद्यालय से 241 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें प्रथम श्रेणी से 237 व द्वितीय श्रेणी से चार छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:30 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:30 AM (IST)
सरस्वती विद्या मंदिर मुसाबनी के छात्रों ने लहराया परचम
सरस्वती विद्या मंदिर मुसाबनी के छात्रों ने लहराया परचम

घाटशिला/मुसाबनी : मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। इस विद्यालय से 241 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें प्रथम श्रेणी से 237 व द्वितीय श्रेणी से चार छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के छात्र सूरज गोप 480 अंक लाकर विद्यालय के टॉपर हैं। कोल्हान के टॉप टेन में भी इनका नाम शामिल है। इन्हें 96 फीसद अंक मिले हैं। विद्यालय के टॉपर मोहित शर्मा को भी 480 अंक मिले हैं। इन्हें भी 96 फीसद अंक मिले हैं। विद्यालय के थर्ड टॉपर तरुण मानकी को 474 अंक मिले हैं। इन्हें 94.8 फीसद अंक मिले हैं। प्रेम कुमार को 473 अंक (94.6 प्रतिशत) मिले हैं। हाथीराम महाली व अशोक मन्ना को 471 अंक (94.2 प्रतिशत) मिले हैं।

विद्या मंदिर स्थित बाल्मीकि आश्रम के भैया का परीक्षाफल भी काफी अच्छा रहा। सभी भैया प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्या चंद्रशेखर चौबे ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम काफी बेहतर रहा। विद्यालय के सभी भैया-बहन अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए हैं, यह विद्यालय के लिए गौरव की बात है। विद्यालय के सचिव बाबूलाल सिंह ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर के भैया-बहनों ने मैट्रिक परीक्षा में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अच्छी पढ़ाई व अच्छे संस्कार के लिए विद्या मंदिर जाना जाता है। जैक रिजल्ट में पूर्वी सिंहभूम जिले के टॉप टेन

1. सूरज गोप-बीडीएलएस मंदिर हाई स्कूल, मुसाबनी-480

1. मोहित शर्मा-बीडीएलएस मंदिर हाई स्कूल, मुसाबनी-480

2. सोनाली तिवारी-एमएवी हाई स्कूल, मटियाबांधी-476

2. इशिका कास्टा-कोकपाड़ा हाई स्कूल, कोकपाड़ा-476

2. सुष्मिता सीट-एसएस विद्या मंदिर, बहरागोड़ा-476

3. स्मृति कर-एसएस विद्या मंदिर, बहरागोड़ा-475

3. मालोती सोरेन-एसएस विद्या मंदिर, बहरागोड़ा-475

4. तरुण कांकी-बीडीएलएस मंदिर हाई स्कूल, मुसाबनी-474

4. माधुरी साव-बीडीएलएस मंदिर हाई स्कूल, मुसाबनी-474

4. सिप्पी महतो-लोयोला हाई स्कूल, चायरा-474

5. प्रेम कुमार-बीडीएलएस विद्या मंदिर, बहरागोड़ा -473

6. भार्गव प्रधान-एस एस विद्यामंदिर, बहरागोड़ा-472

7. हाथीराम महाली-बीडीएलएस मंदिर हाई स्कूल, मुसाबनी-471

7. अशोक मन्ना-बीडीएलएस मंदिर हाई स्कूल, मुसाबनी-471

8. रोहित हेंब्रम-कोकपाड़ा हाई स्कूल, कोकपाड़ा-469

9. श्रीतमा श्यामल-केबी हाई स्कूल, गम्हरिया-468

10. निवेदिता महापात्रा-पारुलिया हाई स्कूल, छोटा पारुलिया-467

chat bot
आपका साथी