Bank Strike: 16-17 दिसंबर को बैंकों में हड़ताल, निजीकरण के खिलाफ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने खोला मोर्चा

Bank Strike बैंक कर्मियों से बैंकों की शाखा में घूम-घूमकर संपर्क किया जा रहा है ताकि आंदोलन में उनकी सहभागिता हो सके। इसके बाद भी आंदोलन जारी रहेगा जिसमें 16 और 17 दिसंबर काे बैंकों में हड़ताल रहेगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 12:10 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 12:10 PM (IST)
Bank Strike: 16-17 दिसंबर को बैंकों में हड़ताल, निजीकरण के खिलाफ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने खोला मोर्चा
बैंकों के निजीकरण व विलय के खिलाफ एक बार फिर बैंक यूनियनों ने मोर्चा खोल दिया है।

जमशेदपुर, जासं। बैंकों के निजीकरण व विलय के खिलाफ एक बार फिर बैंक यूनियनों ने मोर्चा खोल दिया है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले पांच दिसंबर रविवार को झारखंड के जमशेदपुर स्थित साकची में बड़ा गोलचक्कर के पास बैंक कर्मी सुबह 11 से शाम चार बजे तक धरना पर बैठेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन, जमशेदपुर के संयोजक रिंटू रजक ने बताया कि इसे लेकर दो दिसंबर से ही कार्यक्रम चल रहा है। इसमें हमने अनुमंडल अधिकारी, धालभूम संदीप कुमार मीणा से मिलकर धरना-प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी, तो साकची थाना प्रभारी को इस बाबत सूचना की प्रति सौंपी।

इसके बाद हमने गुरुवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की ओर से जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विद्युत वरण महतो को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। बैंक कर्मियों से बैंकों की शाखा में घूम-घूमकर संपर्क किया जा रहा है, ताकि आंदोलन में उनकी सहभागिता हो सके। इसके बाद भी आंदोलन जारी रहेगा, जिसमें 16 और 17 दिसंबर काे बैंकों में हड़ताल रहेगी।

इस तरह चल रहा आंदोलन

2 दिसंबर : एसडीओ व थाना प्रभारी से मिले बैंक यूनियन के नेता

3 दिसंबर : जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो से मिले व बैंक शाखाओं में जनसंपर्क

4 दिसंबर : बैंक शाखाओं में जनसंपर्क अभियान

5 दिसंबर : साकची गोलचक्कर पर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक धरना

6 दिसंबर : बैंक शाखाओं में यूएफबीयू का जनसंपर्क

7 दिसंबर : मानगो में शाम पांच बजे काले रंग का फेसमास्क पहनकर प्रदर्शन

8 दिसंबर : बिष्टुपुर स्थित पोस्टल पार्क पर प्रदर्शन

9 दिसंबर : टेल्को में काले रंग का फेसमास्क पहनकर विरोध प्रदर्शन

10 दिसंबर : जुगसलाई में शाम पांच बजे प्रदर्शन

11 दिसंबर : दोपहर 12 बजे संवाददाता सम्मेलन

13 दिसंबर : काले रंग का फेसमास्क पहनकर आदित्यपुर में शाम पांच बजे विरोध प्रदर्शन

14 दिसंबर : साकची गोलचक्कर से शाम पांच बजे रैली

15 दिसंबर : बिष्टुपुर पोस्टल पार्क से रैली

16 व 17 दिसंबर : बैंक हड़ताल

chat bot
आपका साथी