अल्ट्रासाउंड संचालकों पर सख्ती, दस को भेजा गया नोटिस

समय पर रिपोर्ट जमा नहीं करने व गलत ढंग से अल्ट्रासाउंड चलाने वाले संचालकों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान अल्ट्रासाउंड केंद्रों की समीक्षा की गई और नियम का पालन सख्ती से करने का निर्देश दिया गया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 05:44 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 05:44 PM (IST)
अल्ट्रासाउंड संचालकों पर सख्ती, दस को भेजा गया नोटिस
दस अल्ट्रासाउंड केंद्रों को नोटिस जारी किया गया।

जमशेदपुर : समय पर रिपोर्ट जमा नहीं करने व गलत ढंग से अल्ट्रासाउंड चलाने वाले संचालकों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर बुधवार को उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इस दौरान अल्ट्रासाउंड केंद्रों की समीक्षा की गई और नियम का पालन सख्ती से करने का निर्देश दिया गया। साथ ही नियम का पालन नहीं करने वाले दस अल्ट्रासाउंड केंद्रों को नोटिस भी जारी किया गया। उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि वैसे केंद्र व अस्पताल जो अब तक बिना उचित चिकित्सक के अपना अल्ट्रासाउंड मशीन संचालित कर रहे हैं उन्हें नोटिस दिया जाए। साथ ही कई अल्ट्रासाउंड सेंटर ऐसे हैं जिनके द्वारा पिछले छह महीनों से सिविल सर्जन कार्यालय में अपनी रिपोर्ट शून्य बतायी जा रही है। वैसे सेंटरों के द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट की जांच कर कार्रवाई करने को कहा गया। कुछ ऐसे भी अल्ट्रासाउंड सेंटर या फिर अस्पताल हैं जहां पर चिकित्सक हैं लेकिन इसके बावजूद वहां जांच नहीं किया जाता है उन्हें भी नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में जिला समन्वयक पियूष कुमार सिंह को कोर्ट केस और पीसी एंड पीएनडीटी से संबंधित कार्यों की जिम्मेदारी दी गयी। बैठक में पीसीएंड पीएनडीटी की प्राधिकृत पदाधिकारी सविता टोपना, जिला अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल, सदस्य डीपीएम विनय कुमार, पूरबी पाल, जानकी दूबे, अधिवक्ता रिंकी तिवारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी