जमशेदपुर के मानगो में स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को मिलेगा प्रशिक्षण, ये रही पूरी जानकारी

Street food vendors Training. झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर स्ट्रीट फूड विक्रेताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन 15 सितंबर से शुरू होगा। दो दिवसीय प्रशिक्षण के लिए 400 स्ट्रीट फूड विक्रेताओं की सूची तैयार कर कर ली गई है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 02:08 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 02:08 PM (IST)
जमशेदपुर के मानगो में स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को मिलेगा प्रशिक्षण, ये रही पूरी जानकारी
मानगो में फूड विक्रेताओं को प्रशिक्षण संबंधी जानकारी लेते कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर । मानगो नगर निगम क्षेत्र के सभी स्ट्रीट फूड विक्रेता को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देश पर 15 सितंबर से स्ट्रीट फूड विक्रेताओं काे प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को बताया जाएगा कि किस तरह प्लास्टिक का उपयाेग नहीं करना है। गंदगी नहीं फैलाना है। स्किल डेवलपमेंट सेंटर पारडीह एवं गांधी स्कूल मानगो में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले दुकानदारों को सर्टिफिकेट के साथ ही प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।

झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर स्ट्रीट फूड विक्रेताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन 15 सितंबर से शुरू होगा। दो दिवसीय प्रशिक्षण के लिए 400 स्ट्रीट फूड विक्रेताओं की सूची तैयार कर कर ली गई है। कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा पथ विक्रेता की दुकान पर जाकर दो दिवसीय प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी जा रही है। जिन्होंने अब तक अपना नाम सूची में दर्ज नहीं करवाया है, वह भी कार्यालय में आकर अपना पहचान दिखाकर नाम रजिस्टर्ड करा सकते हैं।

प्रशिक्षण प्रदाता खालसा स्किल एंड डेवलमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड को मंगलवार तक प्रशिक्षण केंद्रों में ब्रांडिंग कर फ्लेक्स बैनर लगाने का निर्देश दिया गया। मानगो नगर निगम क्षेत्र के फल विक्रेता, सब्जी विक्रेता, गुपचुप विक्रेता, मछली विक्रेता, होटल चलाने वाले पथ विक्रेता, खाद्य पदार्थ बनाकर बेचने वाले पथ विक्रेता आदि को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण देने के लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटर पारडीह एवं गांधी स्कूल मानगो का चयन किया गया है जहां स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को प्रशिक्षण 15 सितंबर से दिया जाएगा। इस अवसर पर खालसा स्किल एंड प्लेसमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी, सीएमएम निर्मल कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी