Indian Railways, IRCTC: गिधनी स्टेशन पर 15 से 20 अक्टूबर के बीच होगा स्टील एक्सप्रेस का ठहराव

Indian Railways IRCTC दुर्गा पूजा को देखते हुए 15 से 20 अक्टूबर के बीच 02829-30 हावड़ा टाटानगर स्टील एक्सप्रेस का ठहराव गिधनी स्टेशन पर होगा। दक्षिण पूर्व रेल प्रबंधन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 05:16 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 05:16 PM (IST)
Indian Railways, IRCTC: गिधनी स्टेशन पर 15 से 20 अक्टूबर के बीच होगा स्टील एक्सप्रेस का ठहराव
स्टील एक्सप्रेस का गिधनी स्टेशन पर शाम सात बजकर 56 मिनट पर दो मिनट का ठहराव होगा ।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। दुर्गा पूजा को देखते हुए 15 से 20 अक्टूबर के बीच 02829-30 हावड़ा टाटानगर स्टील एक्सप्रेस का ठहराव गिधनी स्टेशन पर होगा। दक्षिण पूर्व रेल प्रबंधन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश के तहत 02829 स्टील एक्सप्रेस का गिधनी स्टेशन पर शाम सात बजकर 56 मिनट पर दो मिनट का ठहराव होगा जबकि 02830 अप ट्रेन सुबह सात बजकर 28 मिनट पर ठहराव होगा। वहीं, 02895 हावडा रांची दोपहर तीन बजकर 23 मिनट पर और 02896 रांची हावड़ा स्पेशल दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर दो मिनट के लिए गिधनी स्टेशन पर ठहराव होगा।

18 को टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण करेंगी रेल जीएम

कार्यभार संभालने के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे की जीएम अर्चना जोशी पहली बार टाटानगर स्टेशन के दौरे पर आएंगी। 17 अक्टूबर की रात 11 बजे उनका विशेष ट्रेन शालीमार से टाटानगर के लिए रवाना होगा। 18 अक्टूबर की सुबह 6.30 बजे टाटानगर पहुंचने का उनका शिड्यूल बना हुआ है। टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण के उपरांत जीएम चक्रधरपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों का जायजा लेंगी। इसमें हल्दीपोखर का नवनिर्मित स्टेशन भी शामिल है। 19 अक्टूबर को जीएम राउरकेला स्टेशन के लिए रवाना होंगी। जीएम के आगमन को लेकर चक्रधरपुर मंडल के अधिकारी तैयारियों में जुट गए है। जीएम के आगमन के पूर्व मंगलवार को चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम स्टेशन का जायजा लेने टाटानगर स्टेशन पहुंचे थे।

आरपीएफ ने बचाई महिला की जान

टाटानगर आरपीएफ पोस्ट पर तैनात एएसआइ डीके शर्मा ने जेम्को आजादनगर की रहने वाली एक महिला की जान बचाई। जो अपने पति से झगड़ा करने के बाद टाटानगर गुड्स एरिया में आकर रेल की पटरी पर सो गई थी। डीके शर्मा की जब नजर महिला पर पड़ी तो उन्होंने वायरलेस से इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद पटरी पर आने वाली मालगाड़ी के लोको ड्राइवर को सूचना देकर ट्रेन को रोका गया। पूछताछ के बाद महिला को उसके स्वजनों के हवाले कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी