अफवाह से रहें दूर, टीकाकरण पर करें विश्वास

प्रचार-प्रसार व जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्रामीण वैक्सीन पर विश्वास जता रहे हैं। भ्रम से बाहर निकल रहे हैं..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:00 AM (IST)
अफवाह से रहें दूर, टीकाकरण पर करें विश्वास
अफवाह से रहें दूर, टीकाकरण पर करें विश्वास

संसू, मुसाबनी : प्रचार-प्रसार व जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्रामीण वैक्सीन पर विश्वास जता रहे हैं। भ्रम से बाहर निकल रहे हैं। पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड की बीडीओ सीमा कुमारी के नेतृत्व में क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण को लेकर चलाए जा रहे व्यापक प्रचार प्रसार अभियान और जागरूकता कार्यक्रम का असर गुरुवार को मुसाबनी में आयोजित शिविर में देखने को मिला। टीका लगवाने के लिए उत्साहित महिला-पुरुषों की लंबी कतार केंद्रों पर लगी रही। गुरुवार को पश्चिमी बदिया पंचायत सचिवालय में टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाया गया था। कैंप में टीकाकरण के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। खासकर महिलाओं की संख्या काफी अधिक थी। प्रशासन की ओर से कैंप में 150 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाने लक्ष्य रखा गया था लेकिन इससे दोगुनी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। जिन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा। गौरतलब हो कि हाल के दिनों में टीकाकरण को लेकर पूरे प्रखंड में काफी उदासीनता देखी जा रही थी। भ्रम व अफवाह के कारण लोग टीका लेने से कतरा रहे थे। परंतु प्रशासन द्वारा टीकाकरण कराने को लेकर काफी प्रचार प्रसार किया गया है। जिसका असर भी हो रहा है। बीडीओ सीमा कुमारी ने बताया कि टीकाकरण की स्थिति प्रखंड में पहले से काफी बेहतर है। आज बिना स्लाट बुक किए सात पंचायतों में मिलेगी वैक्सीन : घाटशिला प्रखंड की सात पंचायतों में शुक्रवार को बिना स्लॉट बुक किए 18 प्लस के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए पंचायत स्तर पर पंचायत प्रतिनिधि 18 प्लस लोगों की सूची बनाएंगे। सूची के आधार पर ही वैक्सीन दी जाएगी। घाटशिला प्रखंड में बड़ाखुर्शी पंचायत के पंचायत भवन में 300 वैक्सीन, महुलिया पंचायत के पीएचसी गालूडीह में 100, काडाडूबा पंचायत मंडप में 100, भादुवा पंचायत के मिडिल स्कूल घटीडूबा में 100, हेंदलजुड़ी पंचायत भवन में 100, धरमबहाल पंचायत भवन में 100, पावड़ा पंचायत में घाटशिला कालेज सेंटर में 300 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन दी जाएगी। घाटशिला प्रखंड में कुल 110 लोगों को शुक्रवार पंचायत स्तर पर वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया हैं।

chat bot
आपका साथी