जादूगोड़ा रंकिणी मंदिर के पुजारी समेत सेवादार की स्थिति गंभीर

प्रसिद्ध जादूगोड़ा रंकिणी मंदिर में अब साफ दिख रही है। यूं तो रंकिणी मंदिर सरकारी आदेश के मुताबिक खुला है लेकिन कोरोना का डर और लगे तमाम प्रतिबंधों के कारण मंदिर में भक्तों की संख्या नगण्य है..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:00 AM (IST)
जादूगोड़ा रंकिणी मंदिर के पुजारी समेत सेवादार की स्थिति गंभीर
जादूगोड़ा रंकिणी मंदिर के पुजारी समेत सेवादार की स्थिति गंभीर

संवाद सूत्र, जादूगोड़ा : प्रसिद्ध जादूगोड़ा रंकिणी मंदिर में अब साफ दिख रही है। यूं तो रंकिणी मंदिर सरकारी आदेश के मुताबिक खुला है लेकिन कोरोना का डर और लगे तमाम प्रतिबंधों के कारण मंदिर में भक्तों की संख्या नगण्य है। लोग डर से मंदिर आ नहीं रहे हैं। जो आते हैं दूर से दर्शन कर चुपचाप आगे बढ़ जा रहे हैं। विवाह शादियों पर लगी रोक के कारण भी कमाई को रोक है। स्थिति यह है कि मंदिर के चार पुजारी एवं करीब 22 सेवादार भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। दा उम्र दराज पंडित हैं। जिनको मंदिर समिति ने मंदिर आने से मना कर दिया है। उनकी हालत भी दयनीय है। मंदिर के पुजारी अनिल सिंह ने बताया कि हालत काफी दयनीय दिन भर में 10 से 12 लोग ही दर्शन करने आते हैं। पूजा तो लोग नहीं करा रहे हैं ऐसी में स्थिति काफी दयनीय हो गई है। इतनी कम आमदनी से पेट चलाना मुश्किल हो गया है। कहने को तो मंदिर खुला है लेकिन जब तक भक्तजन या श्रद्धालु नहीं आएंगे लोग पूजा नहीं करेंगे। हमारे एवं हमारे परिवार का खर्चा मंदिर के चढ़ावे से ही चलता है। ऐसे में यदि चढ़ावा बंद हो गया है तो हमारे सामने तो भुखमरी की स्थिति आएगी। लादूराम जोशी संस्थान ने गरीबों को दिया वस्त्र : शहर के लादूराम जोशी सेवा संस्थान की ओर से ईद के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के 20 गरीब लोगों के बीच वस्त्र वितरित किया गया। संस्था की तरफ से समाजसेवी सुशील शर्मा ने पुरुषों को लुंगी, गंजी व महिलाओं को साड़ी के अलावा आर्थिक सहायता मुहैया की। मौके पर शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी के इस दौर में गरीबों के लिए त्योहार मनाना काफी मुश्किल हो गया है। लोग तमाम तरह की कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। ऐसे माहौल में मुस्लिम समुदाय के लोगों के सबसे प्रमुख त्यौहार ईद के अवसर पर गरीबों के जीवन में थोड़ी सी खुशी लाने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी