थाना प्रभारी ने कोविड नियम का उल्लंघन करने वाले से कराई उठक-बैठक

तीसरे चरण के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर रविवार को दिनभर पुलिस सक्रिय रही। लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने को थाना प्रभारी संतन तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात था। थाना प्रभारी द्वारा हाईवे अंडर पास में दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों के ई पास की जांच की..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:10 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:10 AM (IST)
थाना प्रभारी ने कोविड नियम का उल्लंघन करने वाले से कराई उठक-बैठक
थाना प्रभारी ने कोविड नियम का उल्लंघन करने वाले से कराई उठक-बैठक

संसू, धालभूमगढ़ : तीसरे चरण के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर रविवार को दिनभर पुलिस सक्रिय रही। लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने को थाना प्रभारी संतन तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात था। थाना प्रभारी द्वारा हाईवे अंडर पास में दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों के ई पास की जांच की। जिन वाहनों के ई पास नहीं थे, उन्हें रोककर बांड भरवाने के बाद ही चेतावनी देकर छोड़ा गया। वहीं उल्लंघन करने वाले कई लोगों को कान पकड़ कर उठक बैठक भी कराई तथा जमकर फटकार लगाई। उन्होंने हाईवे चौक, नरसिंहगढ़ बाजार, धालभूमगढ़ स्टेशन रोड एवं नरसिंहगढ़ साप्ताहिक हाट का मुआयना किया और शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए निर्धारित दूरी पर दुकानें लगवाईं। इसके अलावा दुकानदारों को ग्राहकों से पर्याप्त दूरी रखने एवं मास्क का उपयोग करने की चेतावनी दी गई। सर्विलांस टीम ने मुसाबनी बाजार में लोगों को किया जागरूक : मुसाबनी बाजार, बस स्टैंड एवं अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए प्रखंड स्तरीय सर्विलांस टीम के सदस्य काफी सजग है। रविवार को मुसाबनी बाजार में जोनल सर्विलांस टीम के उपेंद्र चक्रवर्ती, अमिताभ शाह, संजय दास, वाल्टर कुजूर व सर्विलांस टीम के सदस्य शिव कुमार राम ,संदीप कुमार मंडल, अनिल कुमार आदि ने बाजार आने- जाने वाले लोगों को कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने हेतु जागरूक किया गया। मास्क पहनने की हिदायत दी गई। दुकानों पर अनायास भीड़ नहीं लगाने के निर्देश दिए। बाइक पर दो लोगों की सवारी नहीं करने का सर्विलांस टीम ने निर्देश दिया। उन्हें हिदायत दी कि एक ही लोग नियम के तहत बाइक पर सवारी करें नहीं तो कार्रवाई के लिए कंट्रोल रूम को सूचित किया जाएगा। सर्विलांस टीम के सदस्य बाजार में हो रही हर गतिविधि का मोबाइल से वीडियो बनाकर वरीय अधिकारी को भेजते नजर आए। मुसाबनी बाजार के सभी रास्ते सील : मुसाबनी प्रखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रखंड प्रशासन हर स्तर से कोरोना संक्रमण रोकने में प्रयासरत है। वहीं मुसाबनी बाजार समिति के सदस्य भी सजग हैं। बाजार में भीड़ कम हो, इसको लेकर मुसाबनी बाजार समिति के अध्यक्ष सरदार राजू सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी की सलाह पर रविवार को बाजार में प्रवेश के सभी रास्ते बांस बल्ली से बांधकर सील कर दिए। ताकि बाइक एवं चार पहिया वाहन प्रवेश नहीं कर सके। बाजार के अंदर पैदल जाने वालों को कोई रोक टोक नहीं है। यह व्यवस्था बाजार में अनायास प्रतिदिन हो रही भीड़ को कम करने को लेकर की गई है। समिति के सदस्यो की बाजार में तैनाती की गई है जो दुकानदार एवं भीड़ पर नजर बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि महामारी के इस विषम परिस्थिति में स्थानीय प्रशासन को मुसाबनी बाजार समिति एवं बाजार के दुकानदार हर संभव सहयोग करने को तैयार है।

chat bot
आपका साथी