स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की खास पहल, सबों ने की सराहना

राजकीय मध्य विद्यालय हुरलुंग के प्रधानाचार्य रामाकांत शुक्ला ने बैंक कर्मियों एवं संगठन के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबके द्वारा दिये गए कंप्यूटर से बच्चों को शिक्षित करने में कोई कसर हम सब नही छोड़ेंगे।

By Edited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 09:17 AM (IST) Updated:Sat, 13 Mar 2021 09:17 AM (IST)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की खास पहल, सबों ने की सराहना
उद्देश्य है कि साधन विहीन विद्यालय के बच्चे इस कंप्यूटर का उपयोग कर अपना जीवन सुधार सकें।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : भारतीय स्टेट बैंक टेल्को शाखा के चीफ मैनेजर भारत भूषण एवं उनके सहयोगी क्षेत्रीय व्यवसाय शाखा बिष्टुपुर के विशेष सहायक एवं पूर्व वायु सैनिक ललन साह ने पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधि सुशील कुमार ¨सह, डॉक्टर कमल शुक्ला एवं हरेंदु शर्मा के मार्गदर्शन में राजकीय मध्य विद्यालय हुरलुंग के प्रधानाध्यापक रामाकांत शुक्ला, राजकुमार (शिक्षक), विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य - सहदेव कर्मकार विद्यालय प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष भवानी ¨सह को सामूहिक रूप से कक्षा अष्टम के बच्चे एवं बच्चियों की उपस्थिति में दो कंप्यूटर प्रदान किये। इस दान का उद्देश्य है कि साधन विहीन विद्यालय के बच्चे इस कंप्यूटर का उपयोग कर अपना जीवन सुधार सकें। प्रधानाचार्य रामाकांत शुक्ला ने बैंक कर्मियों एवं संगठन के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबके द्वारा दिये गए कंप्यूटर से बच्चों को शिक्षित करने में कोई कसर हम सब नही छोड़ेंगे। जेईई मेन में 99 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मिल जाएगा एडवांस का टिकट जेईई मेन के परिणाम में जिन विद्यार्थियों को 99 पर्सेटाइल से ज्यादा स्कोर मिला है वे तय नहीं कर पा रहे हैं कि जेईई मेन फिर से दें या जेईई एडवांस की तैयारी शुरू करें। आधे इधर जाओ आधे उधर जाओ की स्थिति है। शहर में 100 से ज्यादा विद्यार्थियों को 99 पर्सेटाइल से ज्यादा अंक मिले हैं। 15 मार्च से जेईई मेन का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है। अगले दिनों में 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी होनी है। इसके चलते विद्यार्थियों के पास अब निर्णय लेने के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है। उधर, एनटीए ने 15 मार्च से होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा के बारे में परीक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल से नेशनल टे¨स्टग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन का संचालन साल में चार बार कराना शुरू कर दिया है। चारों परीक्षा होने के बाद जिस भी परीक्षा में सबसे ज्यादा स्कोर रहेगा उसके आधार पर जेईई एडवांस में प्रवेश मिलेगा। ऐसे में विद्यार्थियों के लिए यह तय करना मुश्किल हो रहा है कि जेईई एडवांस के लिए उनका चयन होगा या नहीं। विशेषज्ञ श्याम भूषण बताते हैं कि जिन विद्यार्थियों को 99 पर्सेटाइल से ज्यादा स्कोर मिला है वे तय मान सकते हैं कि उन्हें एडवांस में शामिल होने का मौका मिल सकता है। ऐसे विद्यार्थियों को समय खराब न करते हुए अभी से एडवांस की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इसके नीचे के पर्सेटाइल वालों को अगले महीनों में होने जा रही जेईई मेन भी देनी चाहिए। इससे उन्हें अपना स्कोर सुधारने का मौका मिलेगा। फरवरी में आयोजित परीक्षा में शहर से करीब 6 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। पंद्रह मार्च की परीक्षा में भी लगभग उतने ही परीक्षार्थी देंगे। इसके लिए परीक्षा केंद्र पूर्वत ही इयॉन डिजिटल, डीबीएमएस करियर एकेडमी व अल कबीर पॉलीटेक्निक कॉलेज को बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी