सात माह के बाद टाटानगर स्टेशन में स्टाल खुले

स्पेशल ट्रेनों व पूजा स्पेशल का परिचालन शुरू होने से टाटानगर स्टेशन में यात्रियों की गतिविधियां बढ़ने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 09:13 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 08:00 AM (IST)
सात माह के बाद टाटानगर स्टेशन में स्टाल खुले
सात माह के बाद टाटानगर स्टेशन में स्टाल खुले

जासं, जमशेदपुर : कोरोना संक्रमण के कारण 22 मार्च से टाटानगर स्टेशन में स्टाल बंद थे। सात माह बाद शुक्रवार को प्लेटफार्म नबंर दो-तीन व चार-पांच में खान-पान के तीन स्टाल खोले गए है। स्पेशल ट्रेनों व पूजा स्पेशल का परिचालन शुरू होने से टाटानगर स्टेशन में यात्रियों की गतिविधियां बढ़ने लगी है। प्लेटफार्म नंबर एक पर भी बैरिकेडिग को खोल दिया गया है। प्लेटफार्म नंबर एक स्थित सभी स्टालों की साफ सफाई की जा रही है। ताकि यहां के स्टाल भी खोले जा सके।

इन प्लेटफार्म में सपन रेस्टोरेंट व शिव एंड संस के स्टाल हैं। रेलवे बोर्ड ने एक जून से खानपान कार्यों को कुछ शर्तों के साथ शुरू करने का आदेश दिया लेकिन, यात्रियों की संख्या में कोई खास वृद्धि नहीं होने के कारण टाटानगर स्टेशन पर मात्र एक स्टॉल सुधा डेयरी प्लेटफार्म चार-पांच में खोला गया था।

chat bot
आपका साथी