Indian Railways: 16 मेमू-पैसेंजर ट्रेन से हटा स्पेशल टैग, ये रहा नया नंबर

कोरोना की समाप्ति के बाद रेल मंत्रालय सभी स्पेशल ट्रेनों से शून्य को हटाकर उनके पुराने नंबर से चला रहा है। ऐसे में दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने अधिकार क्षेत्र से चलने वाली 16 मेमो व पैसेंजर ट्रेनों की संख्या में बदलाव कर स्पेशल टैग को हटा दिया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 05:56 PM (IST)
Indian Railways: 16 मेमू-पैसेंजर ट्रेन से हटा स्पेशल टैग, ये रहा नया नंबर
रेलवे ने ट्रेनों को पुराने नंबरों पर चलाना शुरू कर दिया है।

जासं, जमशेदपुर : कोविड 19 की समाप्ति के बाद रेल मंत्रालय सभी स्पेशल ट्रेनों से शून्य को हटाकर उनके पुराने नंबर से चला रहा है। ऐसे में दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने अधिकार क्षेत्र से चलने वाली 16 मेमो व पैसेंजर ट्रेनों की संख्या में बदलाव कर स्पेशल टैग को हटा दिया गया है। जिसे तत्काल से प्रभावी कर दिया गया है।

इन मेमू व पैसेंजर ट्रेनों की संख्या में हुआ है बदलाव

स्पेशल नंबर : नया नंबर : कहां से कहां तक

08023 : 18023 : खड़गपुर-गोमो 08024 : 18024 : गोमो-खड़गपुर 08027 : 18027 : खड़गपुर-आसनसोल 08028 : 18028 : आसनसोल-खड़गपुर 08085 : 18085 : खड़गपुर-रांची 08086 : 18086 : रांची-खड़गपुर 08019 : 18019 : झाड़ग्राम-धनबाद 08020 : 18020 : धनबाद-झाडग्राम 08037 : 18037 : खड़गपुर-जाजपुर केंदूझर रोड 08038 : 18038 : जाजपुर केंदूझर रोड-खड़गपुर 08043 : 18043 : हावड़ा-भद्रक 08044 : 18044 : भद्रक-हावड़ा 08175 : 18175 : हटिया-झारसुगुड़ा 08176 : 08176 : झारसुगुड़ा-हटिया 08115 : 18115 : गोमो-चक्रधरपुर 98116 : 18116 : चक्रधरपुर-गोमो

चलती ट्रेन से दो यात्रियों का सामान चोरी

08477 उत्कल एक्सप्रेस से 13 सितंबर को झांसी के विरगांव निवासी विनोद पाल का लेडिज पर्स चोरी हो गया था। जिसमें दो मोबाइल सहित 1500 रुपये नगद थे। वहीं, आठ अगस्त को 08181 टाटा छपरा एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान बिहार के लखीसराय निवासी रविशंकर कुमार का पर्स चोरी हो गया था। जिसमें कई दस्तावेज सहित 1200 रुपये थे। टाटानगर जीआरपी ने इन दोनों मामलों में ओडी केस दर्ज किया है।

विशाखापट्टनम-टाटा एक्सप्रेस रद

विजयवाड़ा मंडल में लगातार हो रही बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जल-जमाव व मिट्टी के कटाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे में 20815 विशाखापट्टनम से चलकर टाटानगर को आने वाली ट्रेन को रद कर दिया गया है।

टाटा-दानापुर एक्सप्रेस में लगेगा अतिरिक्त कोच

त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद भी ट्रेनों में भीड़ लगातार बढ़ी हुई है। ऐसे में 18183 में 23 नवंबर को स्लीपर में 147 जबकि 24 नवंबर को 92 वेटिंग है। ऐसे में दोनों दिन इस ट्रेन में एक-एक द्वितीय श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। वहीं, 18181 टाटा-थावे में भी 23 व 24 नवंबर को द्वितीय श्रेणी व सामान्य श्रेणी का एक-एक कोच लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी