सचमुच ये बच्चे हैं स्पेशल: दिव्यांग बच्चों ने कला से मोहा

बच्चों की कला को जिसने भी देखा दांतों तले अंगुली दबा ली। हर कोई ताली बजाने को मजबूर हो चला। पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 30 Sep 2018 04:31 PM (IST) Updated:Sun, 30 Sep 2018 04:31 PM (IST)
सचमुच ये बच्चे हैं स्पेशल: दिव्यांग बच्चों ने कला से मोहा
सचमुच ये बच्चे हैं स्पेशल: दिव्यांग बच्चों ने कला से मोहा

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। दिव्यांग बच्चों की कला को जिसने भी देखा दांतों तले अंगुली दबा ली। हर कोई ताली बजाने को मजबूर हो चला। पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। मौका था जायसवाल समाज व निशान सेवा ट्रस्ट की ओर से एक्सएलआरआइ स्थित टाटा आडिटोरियम में ‘आवाज’ कार्यक्रम का, जिसमें दिव्यांग कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से ना केवल दर्शकों-श्रोताओं की तालियां बटोरीं, बल्कि भावुक भी कर दिया।

ये खुद को दिव्यांग मानते ही नहीं

कार्यक्रम में शहर के 55 दिव्यांग बच्चों ने गीत, संगीत व नृत्य किया ही, मुंबई से आए डांस इंडिया डांस फेम कमलेश पटेल व सारेगामापा के विजेता दिवाकर शर्मा (नेत्रहीन) ने धमाल मचा दिया। दोनों कलाकारों ने कहा कि वे अपने आपको कभी दिव्यांग मानते ही नहीं। शुरुआती दौर में उन्हें तीखे व्यंग्य सुनने को मिले, जिसे ताकत बनाकर सबको पीछे छोड़ दिया। कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो, एडीएम लॉ एंड आर्डर सुबोध कुमार, आदित्यपुर नगर निगम के उपमहापौर बॉबी सिंह, समाजसेवी अरुण बाकरेवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, जायसवाल समाज के अध्यक्ष ज्ञानचंद जायसवाल समेत कई गणमान्य उपस्थित थे। समाज की ओर से चार गरीब बच्चों को पांच-पांच हजार रुपये भी दिए गए। 

chat bot
आपका साथी