बिहार के रेल यात्रियों के खुशखबरीः साउथ बिहार स्पेशल ट्रेन का फेरा 30 जून तक बढ़ा, पटना से दुर्ग तक जाती है यह ट्रेन

Indian Railways. बिहार के रेल यात्रियों के खुशखबरी। साउथ बिहार स्पेशल ट्रेन का फेरा 30 जून तक बढ़ा दिया गया है।नए आदेश के तहत 03288 राजेंद्र नगर टर्मिनल से भाया टाटानगर होते हुए दुर्ग जाने वाली ट्रेन का फेरा 20 अप्रैल से बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 10:11 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 10:19 AM (IST)
बिहार के रेल यात्रियों के खुशखबरीः साउथ बिहार स्पेशल ट्रेन का फेरा 30 जून तक बढ़ा, पटना से दुर्ग तक जाती है यह ट्रेन
21 कोच वाले इस दैनिक स्पेशल ट्रेन के लिए यात्रियों को 1.3 गुणा किराया देना होगा।

जमशेदपुर, जासं। दक्षिण- पूर्व रेलवे ने 03287-03288 साउथ बिहार स्पेशल ट्रेन का फेरा 30 जून तक बढ़ा दिया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। नए आदेश के तहत 03288 राजेंद्र नगर टर्मिनल से भाया टाटानगर होते हुए दुर्ग जाने वाली ट्रेन का फेरा 20 अप्रैल से बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया है।

वहीं, 03287 दुर्ग से चलकर टाटानगर होते हुए राजेंद्र नगर टर्मिनल का फेरा 22 अप्रैल से बढ़ाकर दो जुलाई तक कर दिया गया है। 21 कोच वाले इस दैनिक स्पेशल ट्रेन के लिए यात्रियों को 1.3 गुणा किराया देना होगा।

कार्मिक विभाग की प्रधान मुख्य पदाधिकारी आए टाटानगर

दक्षिण पूर्व रेलवे की प्रधान मुख्य कार्मिक पदाधिकारी जरीना फिरदौस शुक्रवार सुबह 10 बजे टाटानगर पहुंचीं । जरीना ने लोको शेड सहित ट्रेनिंग स्कूल का भी दौरा किया।

सीटीआरसी वर्कशॉप में आगजनी से बचाव को मिला प्रशिक्षण

सिविल डिफेंस की ओर से टाटानगर के सीटीआरसी वर्कशॉप में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वर्कशॉप के मुख्य गेट पर सभी कर्मचारियों को आगजनी से बचाव के लिए प्रायोगिक विधि से प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर मंडल विद्युत अभियंता राजेंद्र प्रसाद मीणा, वरिष्ठ सेक्शन अभियंता जीत राम माझी, एके सिंह, निलेश कुमार, जगजीत सिह ,एनवी सिंह, इंदर कुमार व्हील शॉप,ऑक्जलरी सेक्शन, आर्मेचर सेक्शन, क्वायल सेक्शन से वीसी झा, वाईएस राजू, मिश्रो तांती, जी विश्वकर्मा, रमेश कुमार,उपेन्द्र कुमार, रविन्द्र लाल, प्रदीप कुमार, संतोष महतो, डीपी तिवारी, संजय शर्मा, विवेकानन्द,सीमा सतपति, चांदमणि, डी अम्माजी, विकास कुमार, पी गोप, एन शंकर राव, एम विजय कुमार सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष कर्मचारी उपस्थित थे।

योग नगरी ट्रेन से यात्री का सामान चोरी

08477 पुरी से योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन से आेडिशा के गंजाम निवासी रामाकांत महापात्रों का सामान चोरी हो गया। इस संबंध में उन्होंने टाटानगर जीआरपी में मामला दर्ज कराया है। सामान में उनका मोबाइल फोन, एसबीआई का एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, गांधी ऑटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड के दस्तावेज सहित छोटे औजार सहित कपड़े चोरी हुए हैं।

chat bot
आपका साथी