जून 2020 तक बुक है सिदगोड़ा का सोन मंडप

सिदगोड़ा टाउन हाल के बगल में बनाए गए भव्य सोन मंडप का हैंड ओवर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने ले लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 02:08 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 02:08 AM (IST)
जून 2020 तक बुक है सिदगोड़ा का सोन मंडप
जून 2020 तक बुक है सिदगोड़ा का सोन मंडप

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : सिदगोड़ा टाउन हाल के बगल में बनाए गए भव्य सोन मंडप का हैंड ओवर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने ले लिया है। अब अक्षेस की टीम मंडप की बुकिंग की जांच कर रही है। बुकिंग की रसीद का मिलान किया जा रहा है, जिससे पता चल सके कि अब तक बुकिंग से कितनी राशि आई और कितना खर्च हुआ।

मंगलवार को जमशेदपुर अक्षेस की टीम ने सिटी मैनेजर अंबुज सिंह के नेतृत्व में सोन मंडप पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने बताया कि रसीद की जांच करने से पता चला कि विभिन्न कार्यक्रमों के लिए सोन मंडप जून 2020 तक बुक है। अब चूंकि पहले से सोन मंडप की बुकिंग कर ली गई है, इसलिए अब जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति जून के बाद ही सोन मंडप का बुकिंग कर सकती है। सिटी मैनेजर ने बताया कि सोन मंडप के एक कमरे को सरकारी कार्यालय के तौर पर रखा जाएगा ताकि उससे संबंधित कागजात व कर्मचारी वहां रह सकें। जानकारी हो कि पिछले दिनों जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने डीडीसी विश्वनाथ माहेश्वरी से सोन मंडप के संबंध में पूरी जानकारी मांगी थी। पूछा था कि मंडल का संचालन कौन करता है, कितनी कमाई हुआ और क्या बचत हुई। डीडीसी ने पता कर बताया था कि सोन मंडपम के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश सिंह हैं तथा सचिव पवन अग्रवाल हैं। दोनों उस समय शहर से बाहर थे। उनके आने के बाद सभी संबंधित कागजात ले लिए गए। बता दें कि वातानुकुलित सोन मंडप में छह कमरे व दो बड़े हॉल हैं, जों महंगे सोफा सेट से सुसज्जित है। इसका संचालन पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के करीबी करते थे।

chat bot
आपका साथी