केजीबीवी घाटशिला की मैट्रिक टॉपर बनी सोनाली टुडू

झारखंड अधिवित परिषद द्वारा जारी 10वीं बोर्ड परीक्षा में घाटशिला प्रखंड के गालूडीह स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा सोनाली टुडू 85 प्रतिशत अंक लेकर बोर्ड परीक्षा में स्कूल टॉपर बनी। सोनाली को कुल 425 अंक प्राप्त की है..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:30 AM (IST)
केजीबीवी घाटशिला की मैट्रिक टॉपर बनी सोनाली टुडू
केजीबीवी घाटशिला की मैट्रिक टॉपर बनी सोनाली टुडू

संसू, गालूडीह : झारखंड अधिवित परिषद द्वारा जारी 10वीं बोर्ड परीक्षा में घाटशिला प्रखंड के गालूडीह स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा सोनाली टुडू 85 प्रतिशत अंक लेकर बोर्ड परीक्षा में स्कूल टॉपर बनी। सोनाली को कुल 425 अंक प्राप्त की है। कस्तूरबा गांधी विद्यालय की दूसरी टॉपर सुनीता मुर्मू को 80 प्रतिशत अंक मिला। सुनीता का कुल अंक 400 है। वही उत्तरा मानकी को 77.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल के तीसरी टॉपर बनी। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कुल 73 छात्रा बोर्ड परीक्षा में शामिल हुई थी। स्कूल का शत प्रतिशत परीक्षाफल रहा। 91.20 प्रतिशत अंक लाकर दीक्षा सिन्हा बनी स्कूल टॉपर : प्रखंड के बड़ाजुड़ी स्थित भारत सेवाश्रम संघ प्रणवानंद हाई स्कूल में इस वर्ष मैट्रिक का परीक्षाफल बेहतर रहा है।117 छात्र में से 114 छात्र उतीर्ण हुए है। जबकि तीन छात्र अनुतीर्ण हुए है। इस वर्ष दीक्षा सिन्हा ने 91.20 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में टॉपर बनी है।जबकि सुचिता बिषय ने 85.80 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा तथा अनिरुद्ध महतो ने 85.20 अंक लाकर तीसरा स्थान हासिल किया है। प्रधानाध्यापक राम किशोर मुर्मू ने बताया कि इस वर्ष 58 छात्र प्रथम श्रेणी में, 52 छात्र द्वितीय श्रेणी में तथा 4 छात्र तृतीय श्रेणी में सफल रहे है। वहीं 3 छात्र अनुतीर्ण हुए है। उन्होंने सभी सफल छात्र व अभिभावकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्कूल का परीक्षाफल बेहतर रहा है। सीमित संसाधन में भी स्कूल के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व विद्यालय प्रबंधन का अथक प्रयास रहा है। कस्तूरबा विद्यालय की 68 छात्राएं उत्तीर्ण : वर्ष 2021 के जैक बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा परिणाम में चाकुलिया कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 68 छात्राएं सफल रही है। विद्यालय की वार्डन अंजनी कुमारी ने बताया कि कुल 42 छात्राएं प्रथम, 25 द्वितीय तथा एक तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित हुई है। इनमें 80.6त्‍‌न के साथ कविता महतो अव्वल है जबकि दूसरे स्थान पर 80 फीसद के साथ सरला मुर्मू तथा तीसरे स्थान पर 77.4 प्रतिशत के साथ पूजा दास है।

chat bot
आपका साथी