स्टॉल लगाकर लोगों की समस्याओं का किया निपटारा

पोटका प्रखंड के शंकरदा पंचायत में सोमवार को आपके अधिकार आपकी सरकार- सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन की गई। कार्यक्रम में पंचायत क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 07:00 AM (IST)
स्टॉल लगाकर लोगों की समस्याओं का किया निपटारा
स्टॉल लगाकर लोगों की समस्याओं का किया निपटारा

संवाद सूत्र, जादूगोड़ा : पोटका प्रखंड के शंकरदा पंचायत में सोमवार को आपके अधिकार, आपकी सरकार- सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन की गई। कार्यक्रम में पंचायत क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान यहां परिसंपत्ति का वितरण के साथ-साथ स्टॉल लगाकर लोगों के समस्याओं का निपटारा किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे पोटका के विधायक संजीव सरदार सहित जिला परिषद सदस्य प्रतिमारानी मंडल, सीओ ईम्तियाज अहमद, बीडीओ महेंद्र रविदास, पूर्व जिला परिषद सदस्य करूणामय मंडल, मुखिया सोहागी टुडू आदि उपस्थित थे। अतिथियों के हाथों तीन महिलाओं को फूलो झानो आशीर्वाद योजना का 10-10 हजार रुपये का चेक, 250 गरीबों को ठंड से बचने हेतु कंबल, बुजुर्गों को पेंशन स्वीकृति पत्र, 11 कृषकों के बीच 3.40 लाख का केसीसी ऋण सहित अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया। विधायक ने मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा सड़क पर हड़िया शराब बिक्री करने वाली महिलाओं के लिए फूलो झानो आशीर्वाद योजना शुरू किया है। इस अवसर पर प्रखंड पशु पालन पदाधिकारी डा. अशोक कुमार, बीसीइओ अरूण कुमार सिन्हा, बीटीएम कौशल झा, सीएचसी के डॉ पीति रॉय, ग्राम प्रधान ठाकुर माझी, दुखु मार्डी, पंचायत सचिव किरण महतो, रोजगार सेवक हिमांशु मंडल आदि उपस्थित थे। 865 आवेदनों में 197 का हुआ निष्पादन : मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत मेढि़या पंचायत में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। शिविर में लगभग 865 ऑनलाइन प्रविष्ट डाटा एंट्री किया गया, जिसमें 197 मामलों का निष्पादन शिविर में हीं करा दिया गया। जबकि अन्य के लिए कुछ दिनों का समय निर्धारित किया गया। शिविर में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ग्रामीणों को जानकारी दी गई थी इस शिविर का आयोजन ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार द्वारा की गई है। इसका सभी लोग भरपूर लाभ उठाने का प्रयास करें। शिविर में ई-श्रम पोर्टल नया पंजीकरण में 25,स्वास्थ्य जाँच, 296, कोरोना टीका में 302, मुख्यमंत्री पशुधन योजना 6, नरेगा नया जॉब कार्ड में 15, राशन कार्ड सुधार में 5, नया ग्रीन कार्ड रजिस्ट्रेशन में 4, कंबल वितरण में 9 आदि का आवेदन आये हुए थे। शिविर को सफल बनाने में मुखिया, पंचायत सचिव एवं प्रखंड एवं अचंल के अलावे सभी विभाग के पदाधिकारी का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी