एसएनएसवीएम : साइंस में कोमल व कॉमर्स में श्यामली बनी टॉपर

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर घाटशिला के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। साइंस में 97.8 प्रतिशत अंक लाकर कोमल अग्रवाल स्कूल टॉपर बनी हैं..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:00 AM (IST)
एसएनएसवीएम : साइंस में कोमल व कॉमर्स में श्यामली बनी टॉपर
एसएनएसवीएम : साइंस में कोमल व कॉमर्स में श्यामली बनी टॉपर

संस, घाटशिला : सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर घाटशिला के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। साइंस में 97.8 प्रतिशत अंक लाकर कोमल अग्रवाल स्कूल टॉपर बनी हैं। वहीं कॉमर्स में 97.8 प्रतिशत अंक लाकर श्यामली सेन भी स्कूल टॉपर बनी हैं। साइंस में संत नंदलाल स्मृति विधा मंदिर के आदित्य जायसवाल व कुमारी सुनीता संयुक्त रूप से द्वितीय स्कूल टॉपर हैं। इसी प्रकार, कॉमर्स में हर्षित अग्रवाल द्वितीय व आकांक्षा कुमारी तृतीय टॉपर हैं। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अनूप पटनायक ने विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता जाहिर की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉक्टर बनेगी साइंस टॉपर कोमल अग्रवाल : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की साइंस टॉपर कोमल अग्रवाल के पिता राम गोपाल अग्रवाल व्यवसायी और माता संजू अग्रवाल गृहणी हैं। कोमल ने बताया कि वह चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं। वैज्ञानिक बनेगा सेकेंड टॉपर आदित्य जायसवाल : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के आदित्य जायसवाल ने साइंस में 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल के द्वितीय टॉपर बने हैं। उन्हें 481 अंक मिले हैं। आदित्य के पिता अभय कुमार व मां बबीता कुमारी हैं। आदित्य ने कहा कि वह वैज्ञानिक बनना चाहता है। आइएएस बनना चाहती है साइंस की थर्ड टॉपर कुमारी सुनीता : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की छात्रा कुमारी सुनीता ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से स्कूल की द्वितीय टॉपर बनी हैं। उन्हें 481 अंक मिले हैं। उनके पिता मृत्युंजय रजक व मां शकुंतला रजक हैं। वह भविष्य में आइएएस बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं। एमबीए करेगी कॉमर्स टॉपर श्यामली सेन : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की छात्रा श्यामली सेन 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉमर्स में स्कूल टॉपर बनी हैं। उन्हें 489 अंक मिले हैं। श्यामली के पिता मलय कुमार सेन व माता रीता सेन हैं। श्यामली सेन एमबीए करना चाहती है। परिवार के सभी सदस्य श्यामली की सफलता से खुश हैं। एमबीए करेगा कॉमर्स का सेकेंड टॉपर हर्षित अग्रवाल : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के छात्र हर्षित अग्रवाल 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल के द्वितीय टॉपर बने हैं। उन्हें 483 अंक मिले हैं। उनके पिता विनोद अग्रवाल व्यवसायी व माता नीलम अग्रवाल गृहणी हैं। हर्षित अग्रवाल एमबीए करना चाहता है। कॉमर्स की थर्ड टॉपर बनी आकांक्षा कुमारी : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की छात्रा आकांक्षा कुमारी 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल की थर्ड टॉपर बनी हैं। उनके पिता आशुतोष कुमार सिंह व मां पुष्पा सिंह हैं।

chat bot
आपका साथी