Jamshedpur News: घाघीडीह गंगोत्री कॉलोनी में शुरू है छह दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह

Jamshedpur News घाघीडीह गंगोत्री कॉलोनी में छह दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन शुरू है। बीते 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक छह दिवसीय कार्यक्रम होगा। स्थानीय निवासी अमित कुमार की ओर से यहां एक मंदिर का निर्माण कार्य किया गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 11:24 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 11:24 AM (IST)
Jamshedpur News: घाघीडीह गंगोत्री कॉलोनी में शुरू है छह दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह
परशुराम शिव मंदिर स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है।

जमशेदपुर, जासं। घाघीडीह गंगोत्री कॉलोनी में छह दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन शुरू है। बीते 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक छह दिवसीय कार्यक्रम होगा। स्थानीय निवासी अमित कुमार की ओर से यहां एक मंदिर का निर्माण कार्य किया गया है। इसी क्रम में यहां परशुराम शिव मंदिर स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है।

यहां परशुराम शिव मंदिर में परशुराम तथा महाकाल शिवजी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया। सांसद विद्युतवरण महतो एवं मंदिर के अमित कुमार के द्वारा पूजा -अर्चन कर प्राण प्रतिष्ठा की गइ। मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें कॉलोनीवासी एवं आसपास की महिलाएं शामिल हुईं। जिलिंगगोडा नदी से काफी संख्या में महिलाएं पहुंचकर कलश में पानी भरकर मंदिर पहुंचीं। फिर पूरे विधि-विधान के साथ पूजन कार्यक्रम शुरू हुआ। आयोजन में क्षेत्र की महिलाएं, बच्चे-बूढ़े काफी संख्या में शामिल हुए। सभी शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मॉस्क पहनकर पूजा समारोह में शामिल हुए थे।

छह दिवसीय कार्यक्रम की रूप रेखा

22 अप्रैल बृहस्पतिवार को मां भगवती दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा प्रातः पांच बजे से, आगामी 23 अप्रैल राधाकृष्ण एवं राम दरबार का प्राण प्रतिष्ठा सुबह नौ बजे से, इसी क्रम में 24 अप्रैल शिव परिवार का प्राण प्रतिष्ठा आठ बजे से व आगामी 25 अप्रैल रविवार पूर्णाहुति समय दोपहर एक बजे से एवं महाभोग वितरण उसी दिन दो बजे से तथा श्रीमदभागवत पुराण कथा पूर्णाहुति समय पांच बजे: से होगा। उसके बाद कार्यक्रम का समापन होगा।

chat bot
आपका साथी