Singhbhum Chamber Election : संदीप मुरारका एवं सत्यनारायण अग्रवाल ने नाम लिया वापस, महेश सोंथालिया व मुकेश मित्तल निर्विरोध चुने गए

Singhbhum Chamber Election चैंबर चुनाव में लगातार अंदरखाने डील चल रही है। ऐसे में लगातार कई उम्मीदवार अपना नाम वापस ले रहे हैं। अब तक अध्यक्ष पद के सबसे प्रमुख दावेदार सुरेश सोंथालिया महासचिव पद से भरत वसानी के बाद दो अन्य ने भी नामांकन वापस ले लिया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 09:24 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 09:24 AM (IST)
Singhbhum Chamber Election : संदीप मुरारका एवं सत्यनारायण अग्रवाल ने नाम लिया वापस, महेश सोंथालिया व मुकेश मित्तल निर्विरोध चुने गए
चैंबर चुनाव में सभी 11 पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हाे गए हैं।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में सभी 11 पदाधिकारी निर्विरोध हो गए हैं।  उपाध्यक्ष (उद्योग) के पद से संदीप मुरारका और उपाध्यक्ष (जनसंपर्क व कल्याण) के पद से सत्यनारायण अग्रवाल ने अपना नाम वापस ले लिया। ऐसे में क्रमश: महेश सोंथालिया और मुकेश मित्तल निर्विरोध हो गए हैं। वहीं, कार्यसमिति सदस्य की उम्मीदवारी से चार सदस्यों ने अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में अब 30 पदों पर 49 सदस्य अब भी चुनावी मैदान पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

नई कमेटी को मिठाई खिलाकर दी गई बधाई

चैंबर चुनाव में सभी 11 पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद सदस्यों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर जीत की बधाई दी। कुछ पदाधिकारी अब भी कई कार्यसमिति सदस्यों के संपर्क में हैं ताकि वे भी चुनाव प्रक्रिया से अपना नाम वापस ले ले और पदाधिकारी की तरह इस पद के लिए भी चुनाव को टाला जा सके।

अध्यक्ष : विजय आनंद मूनका

महासचिव : मानव केडिया

कोषाध्यक्ष : किशोर गोलछा

उपाध्यक्ष (जनसंपर्क व कल्याण) : मुकेश मित्तल

सचिव (जनसंपर्क व कल्याण) : भरत मकानी

उपाध्यक्ष (टैक्स एंड फायनांस) : दिलीप गोलछा

सचिव (टैक्स एंड फायनांस) : पीयूष चौधरी

उपाध्यक्ष (उद्योग) : महेश सोंथालिया

सचिव (उद्योग) : सांवरमल शर्मा

उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) : नितेश धूत

सचिव (ट्रेड एंड कॉमर्स) : अनिल मोदी

कार्यसमिति के 30 पदों पर ये है उम्मीदवार

अभिषेक अग्रवाल, आदर्श कुमार अग्रवाल, आकाश मोदी, अमीश कुमार अग्रवाल, आनंद कुमार चौधरी, अनंत मूनका, अनूप शर्मा, आशीष चौधरी, अशोक कुमार गोयल, अशोक कुमार मोदी, बीएन शर्मा, बिमल कुमार बाकरेवाल, बिरेंद्र कुमार सिंह यादव, सीए अनिल कुमार अग्रवाल (रिंगसिया), दीपक कुमार सावा, दिलीप कुमार मुरारका, गोविंद प्रसाद नागेलिया, हर्ष अग्रवाल, इंद्रजीत सिंह बिंद्रा, महेश कुमार जैन, सीए मनीष कुमार केडिया, मनोज गोयल, मनोज कुमार अग्रवाल, मनोज कुमार चेतानी, मोहित मूनका, मोहित साह, मृणाल कांति दास, मुकेश कुमार मित्तल, मुकेश शर्मा, नवीन कुमार श्रीवास्तव, निलेश राजगणिया, पंकज छावछरिया, पवन कुमार नरेडी, पवन शर्मा, प्रदीप गुप्ता, पंकज मोदी, राजेश कुमार अग्रवाल (रिंगसिया), रमेश चंद्र अग्रवाल, रमेश कुमार सोंथालिया, रामू देबुका, सार्थक कुमार अग्रवाल, सौरभ संघी (सन्नी), शिव सुंदर अग्रवाल, शुभम सेन, सुगम सरायवाला, उमेश खीरवाल, विजय खेमका, विनोद कुमार शर्मा व विष्णु कुमार गोयल।

चल रही है अंदरखाने डील

चैंबर चुनाव में लगातार अंदरखाने डील चल रही है। ऐसे में लगातार कई उम्मीदवार अपना नाम वापस ले रहे हैं। अब तक चैंबर चुनाव से अध्यक्ष पद के सबसे प्रमुख दावेदार सुरेश सोंथालिया, महासचिव पद से भरत वसानी के बाद मंगलवार को संदीप मुरारका और सत्यनारायण अग्रवाल ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया। हालांकि कोई भी ये बताने को तैयार नहीं है कि नाम वापसी को लेकर किस तरह की डील चल रही है।

chat bot
आपका साथी