मनमर्जिया का हुआ विरोध सीजीपीसी पदाधिकारियों ने देखी फिल्म

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे व चेयरमैन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 02:12 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 02:12 AM (IST)
मनमर्जिया का हुआ विरोध सीजीपीसी पदाधिकारियों ने देखी फिल्म
मनमर्जिया का हुआ विरोध सीजीपीसी पदाधिकारियों ने देखी फिल्म

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे व चेयरमैन शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने फिल्म मनमर्जियां के आपत्तिनजक दृश्यों को हटाने की मांग करते हुए उपायुक्त अमित कुमार व एसएसपी अनूप बिरथरे को एक मांग पत्र सौंपा। एसएसपी ने प्रतिनिधि को कहा कि पहले वे लोग बुधवार को फिल्म का प्रसारण देख कर आएं, अगर फिर भी कोई अपत्तिजनक दृश्य फिल्म में लगेगा तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में हरविंदर सिंह मंटू, हरमिंदर सिंह जमशेदपुर त्रिलोचन सिंह उपस्थित थे। जिसके बाद पीएम माल के अधिकारियों के आग्रह पर सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, शैलेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह जमशेदपुर, हरविंदर सिंह मंटू फिल्म देखने के लिए मॉल गए। जहां सिक्युरिटी गार्ड के साथ सिखों की बकझक हो गई। सूचना मिलने पर मॉल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवा कर फिल्म देखने पहुंचे शैलेंद्र सिंह व अन्य प्रतिनिधि मंडल को अपने साथ ले गए। फिल्म में हीरो द्वारा सिगरेट पीने, हीरोइन द्वारा सिगरेट पीने व श्री गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष विवाह किए जाने वाले दृश्य को काट दिया गया है। फिल्म की समाप्ति के बाद जब शैलेंद्र सिंह व उनके समर्थक बाहर निकले तो पहले से ही वहां 40-50 की संख्या में सिख नौजवान मौजूद थे। शैलेंद्र सिंह व गुरमुख सिंह मुखे ने सिखों को समझाया कि फिल्म का सीन काट दिया गया है।

शैलेंद्र सिंह ने कहा कि फिल्म में जो सिखों को धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले दृश्य थे उसे काट दिया गया है। लेकिन फिर भी यह फिल्म समाजिक नहीं है। इसे बंद होना चाहिए। प्रशासन इस फिल्म में बैन लगाए। उन्होंने कहा कि गुरुवार को इस मामले में उनलोगों की एक बैठक सीजीपीसी कार्यालय में होगी। जिसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी