राजस्थान की धरती म्हारी रोम रोम में बस गई ..

हरहरगुट्टू स्थित काली मंदिर परिसर में मंगलवार को श्री श्याम भटली परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट टाटानगर का 115वां मासिक श्याम कीर्तन महोत्सव हुआ जिसमें गणेश वंदना के साथ भजनों का सिलसिला रात आठ बजे से करीब आधी रात तक चला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 11:58 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 11:58 AM (IST)
राजस्थान की धरती म्हारी रोम रोम में बस गई ..
राजस्थान की धरती म्हारी रोम रोम में बस गई ..

जासं, जमशेदपुर : हरहरगुट्टू स्थित काली मंदिर परिसर में मंगलवार को श्री श्याम भटली परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट, टाटानगर का 115वां मासिक श्याम कीर्तन महोत्सव हुआ, जिसमें गणेश वंदना के साथ भजनों का सिलसिला रात आठ बजे से करीब आधी रात तक चला।

स्थानीय भजन गायकों ने धरती देवाड़ी राजस्थान जठे से मेरो श्याम निकल्यो., किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार., छाये काली घटाएं तो क्या इसकी छतरी के नीचे हूं में.., अपने दिल का हाल सुनावन आयां हां.., ढूंढत ढूंढत खाटू नगरी आ गई.., प्यारा सा मुखडा घुंघराले बाल.., गोबिद मेरो है कन्हैया मेरो हैं.., राजस्थान की धरती म्हारी रोम रोम में बस गई.. आदि भटली वाले बाबा श्याम के भजनों पर हरहरगुट्टू काली मंदिर में देर रात तक भक्त झूमते रहे। स्थानीय भजन गायक सुमित्रा बनर्जी, प्रीति शर्मा, बंटी चांगिल व कुमार बाबला द्वारा बाबा श्याम के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इससे पहले रात आठ बजे से बाबा श्याम की पूजा अर्चना शुरू हुई, जिसमें मुरारी व किरण भालोटिया दंपती ने पूजा की। रामजी पारिख ने विधिवत् पूजा कराई और सभी श्यामभक्तों को रक्षा सूत्र बांधा। महोत्सव का मुख्य आकर्षण भटली वाले श्याम बाबा का भव्य अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत, फूलों की होली तथा श्याम रसोई प्रसाद रहा। सभी भक्तों ने प्रसाद (श्याम रसोई) ग्रहण किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अध्यक्ष राजेश पसारी, गगन रूस्तगी, गणेश भालोटिया, पवन अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, अजीत वर्मा, महेश सिंह, राजेश शर्मा, संजय सिंह, अनिल चौधरी आदि का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी