94.8 प्रतिशत अंक लाकर शुद्धसत्तव मजूमदार बना स्कूल टॉपर

परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय नरवा पहाड़ में पढ़ने वाले शुद्धसत्तव मजूमदार 94.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बने हैं। उन्हें कुल 474 अंक मिले हैं..

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:30 AM (IST)
94.8 प्रतिशत अंक लाकर शुद्धसत्तव मजूमदार बना स्कूल टॉपर
94.8 प्रतिशत अंक लाकर शुद्धसत्तव मजूमदार बना स्कूल टॉपर

संवाद सूत्र, जादूगोड़ा : परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय नरवा पहाड़ में पढ़ने वाले शुद्धसत्तव मजूमदार 94.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बने हैं। उन्हें कुल 474 अंक मिले हैं। दूसरे स्थान पर गौरव कुमार को 94.2 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर रोहित नाईक को 93.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। स्कूल के 67 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 67 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 94 प्रतिशत अंक लाकर अनुभव आचार्या बना स्कूल टॉपर : सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में जादूगोड़ा स्थित परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय वन विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है। स्कूल के अनुभव आचार्या 94 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल की है। उसे इंग्लिश में 91, हिन्दी में 93, मैथ में 95, सोशल साइंस में 97 और साइंस में 94 मिलाकर कुल 470 अंक मिले हैं. वहीं श्रीशा चक्रवर्ती, विवेक कुमार साहु व अंकित कुमार ने 93.4 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे और त्रिशा बर्मन 92.8 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही। चौथे स्थान पर प्रकाशिका पॉल 92.4 प्रतिशत, पांचवा विभोर कुमार शर्मा 90.8 प्रतिशत, छठा आर्यन विश्वकर्मा 90.4 प्रतिशत, सातवां स्थान रितिका सहाय वर्मा 90.2 प्रतिशत, आठवां स्थान ऋचा कुमारी 88.8 प्रतिशत, नौवां स्थान सुबोश्री भट्टाचार्य 88.2 प्रतिशत और 10वें स्थान पर अंकित भकत को 87.6 प्रतिशत अंक मिले हैं। स्कूल के 75 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 75 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार, स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। कुल नौ विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं।

सब्जेक्ट टॉपरों की बात करें तो श्रीशा चक्रवर्ती, रितिका सहाय वर्मा और त्रिशा बर्मन को इंग्लिश में 95, अनुभव आचार्या और प्रकाशिका पॉल को हिन्दी में 93, विवेक कुमार साहु को मैथ में 97, त्रिशा बर्मन को साइंस में 95 और अनुभव आचार्या को सोशल साइंस में 97 अंक मिले हैं। कंप्यूटर सांइस लेकर पढ़ाई करना चाहता है अनुभव : सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बने परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय-1 के छात्र अनुभव आचार्या कंप्यूटर साइंस लेकर आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं। अनुभव के पिता प्रमोद कुमार आचार्या यूसिल जादूगोड़ा में ट्रेड्समेन में कार्यरत हैं और मां रूपांजलि आचार्या गृहिणी हैं। बेटी की सफलता पर सभी खुश हैं। अनुभव ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है। कंप्यूटर इंजीनियरिग करना चाहता है श्रीशा : सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 93.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बने जादूगोड़ा परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय-1 के छात्र श्रीशा चक्रवर्ती कंप्यूटर इंजीनियरिग की तैयारी करेंगे। श्रीशा के पिता गौतम चक्रवर्ती यूसिल कंपनी से रिटायर हो चुके हैं। बेटे की सफलता से वे काफी खुश हैं। श्रीशा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार व शिक्षकों को दिया है। डाक्टर बनना चाहता है विभोर : सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में विभोर कुमार शर्मा 90.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉॅपर बने हैं। विभोर भविष्य में बायो साइंस की पढ़ाई कर डाक्टर बनना चाहते हैं। वे आगे की तैयारी करने में जुट गए हैं। विभोर के पिता मन्टु शर्मा यूसिल के अधीन सीआइएसएफ में कार्यरत हैं, जबकि माता पार्वती देवी गृहिणी हैं। विभोर ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है। डाक्टर बनना चाहता है आर्यन : सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में आर्यन विश्वकर्मा 90.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बने हैं। वे भविष्य में बायो साइंस की पढ़ाई कर मेडिकल की तैयारी करेंगे और डाक्टर बनेंगे। आर्यन के पिता मनोज विश्वकर्मा यूसिल मिल में कार्यरत हैं, जबकि मां अन्नु विश्वकर्मा गृहिणी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है। मेडिकल में जाएगी रितिका : सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में जादूगोड़ा परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय-1 के टॉप सात में स्थान पाने वाली रितिका सहाय वर्मा को 90.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। वह भविष्य में मेडिकल की तैयारी करेंगी। रितिका के पिता डा. क्रिशुन वर्मा डेंटिस्ट हैं, जबकि मां सीमा कुमारी सहाय यूसिल जादूगोड़ा कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। कंप्यूटर इंजीनियर बनेगा अंकित : सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में अंकित भकत 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बने हैं। अंकित भविष्य में कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं। अंकित के पिता नरेन्द्र नाथ भकत यूसिल कंपनी में हेल्पर सी में कार्यरत हैं, जबकि मां निरूपा भकत गृहिणी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है।

chat bot
आपका साथी