पिताजुड़ी चौक पर सील की गई जूता दुकान

क्षेत्र में लगातार बढ़ते करूंगा के प्रकोप के बावजूद लोग नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत आंशिक लॉक डाउन को आगामी 13 मई तक बढ़ाने के बावजूद गुरुवार को कई लोगों ने अपनी दुकानें खोल दी..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:00 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:00 AM (IST)
पिताजुड़ी चौक पर सील की गई जूता दुकान
पिताजुड़ी चौक पर सील की गई जूता दुकान

संवाद सूत्र, चाकुलिया : क्षेत्र में लगातार बढ़ते करूंगा के प्रकोप के बावजूद लोग नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत आंशिक लॉक डाउन को आगामी 13 मई तक बढ़ाने के बावजूद गुरुवार को कई लोगों ने अपनी दुकानें खोल दी। बीडीओ सह इंसिडेंट कमांडर देवलाल उरांव के निर्देश पर कृषि पदाधिकारी देव कुमार ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ व्यापक जांच अभियान चलाया। इस दौरान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक कई दुकानों को खुला पाया गया। श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के पिताजुड़ी चौक स्थित मॉडर्न शू हाउस जूता दुकान को खुला मिलने पर सील कर दिया गया। यहां कई स्टेशनरी दुकानें भी खुली हुई थी जिसमें दुकानदारों ने चालाकी दिखाते हुए चावल के बोरे सामने रख दिए थे। इस पर कृषि पदाधिकारी ने फटकार लगाते हुए उन्हें बंद करने का निर्देश दिया। चाकुलिया बाजार के भीतर भी कई दुकानों को उन्होंने घूम घूम कर बंद करवाया। मुसाबनी में तीन दुकानें सील : प्रखंड प्रशासन की सख्ती के बावजूद क्षेत्र के दुकानदार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। गुरुवार को मुसाबनी अंचल अधिकारी राम नरेश सोनी, डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, मुसाबनी थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने प्रखंड मुख्यालय के सूरदा क्रॉसिग एवं मुसाबनी बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरदा क्रॉसिग में एक होटल में अत्यधिक भीड़ देखकर सीओ ने होटल को अगले 13 मई तक के लिए सील कर दिया। मुसाबनी थाना के पास दो दुकान को सील कर दिया गया। वहीं बेवजह घूमने वालों से घूमने का वजह पूछ कर उन्हें जमकर फटकार लगाई। पुलिस क्षेत्र में कोरोना को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चला रही है । एसआई रंजन पासवान ,सुरेंद्र कुमार महतो, मुसाबनी बाजार समिति के अध्यक्ष सरदार राजू सिंह समेत जिला बल के कई जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी