जवाहर नवोदय की विद्यालय की टॉपर बनी शिल्पा साहू

जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्वी सिंहभूम के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त की। विद्यालय के सीबीएसई परीक्षा प्रभारी आलोक कुमार ने कहा कि इस वर्ष की परीक्षा में 80 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें सभी सफल रहे..

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:30 AM (IST)
जवाहर नवोदय की विद्यालय की टॉपर बनी शिल्पा साहू
जवाहर नवोदय की विद्यालय की टॉपर बनी शिल्पा साहू

संसू, बहरागोड़ा : जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्वी सिंहभूम के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त की। विद्यालय के सीबीएसई परीक्षा प्रभारी आलोक कुमार ने कहा कि इस वर्ष की परीक्षा में 80 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें सभी सफल रहे। प्रथम श्रेणी के साथ पास करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 76 है। डिस्टिंक्शन के साथ उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 44 है, जबकि 90 से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 7 है। इस वर्ष की परीक्षा में विद्यालय की टॉपर शिल्पा साहू हैं। उन्होंने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर मोनिका महतो को 93.6 प्रतिशत तथा तीसरे स्थान पर अनुकृति गुप्ता व मो. जीशान रसीदी को 92.2 प्रतिशत अंक मिले हैं।

विद्यालय के प्राचार्य डा. आरके सिंह ने कहा कि इस वर्ष कोरोना महामारी से उपजी विषम परिस्थितियों में सीबीएसई के द्वारा प्रत्यक्ष रूप से परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था। इसके बावजूद सीबीएसई के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। प्राचार्य ने बच्चों एवं शिक्षकों की मेहनत से प्राप्त सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। कहा, उत्कृष्ट परिणाम देना जवाहर नवोदय विद्यालय की परंपरा है। इसे हमेशा बनाए रखना बच्चों एवं शिक्षकों के लिए चुनौती है। पूर्वी सिंहभूम के बच्चे प्रतिभा के धनी हैं जो हर प्रतिस्प‌र्द्ध के लिए तैयार रहते हैं। छात्राओं का शानदार प्रदर्शन उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद जगा रही है। टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल बहरागोड़ा का टॉपर बना शौभिक महापात्र : बहरागोड़ा टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र शौभिक महापात्र 96. 4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बना। शौभिक महापात्र फिलहाल इंटरमीडिएट विज्ञान की पढ़ाई भुवनेश्वर उड़ीसा ओडीएम स्कूल में दाखिला लिया है। यहां से इंटर विज्ञान में आईएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद आईआईटी इंजीनियर बनने का लक्ष्य रखा है। वहीं स्कूल के द्वितीय टॉपर के रूप में श्रेया घोष 94. 4 व राजेंद्र पीढ़ी 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। टिपीएस अम‌र्त्य महतो व विशाल वैभव मंडल भी 93.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का तृतीय टॉपर बना है। टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में कूल 84 विद्यार्थी परीक्षा दिए थे सभी 84 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं स्कूल का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा है। जिसमें 90 प्रतिशत से अधिक अंक वाले 6 विद्यार्थी 80 प्रतिशत से अधिक अंक वाले 11 विद्यार्थी एवं 70 प्रतिशतसे अधिक अंक लाने वाले 27 विद्यार्थी एवं 60 प्रतिशत से अधिक एवं 70 प्रतिशत से नीचे 23 विद्यार्थी आए हैं। चाकुलिया में सुखदेव व सौम्या का परचम : सीबीएसई द्वारा मंगलवार को घोषित परीक्षा परिणाम में चाकुलिया के एमसीडब्ल्यू मॉडल कान्वेंट इंग्लिश हाई स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। इस वर्ष विद्यालय के 51 छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा सीबीएसई माध्यम से दी थी जिसमें अधिकांश छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित हुए। विद्यालय के छात्र सुखदेव मलिक ने 92 .20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। उसे कुल 461अंक मिले है। सुखदेव मलिक के पिता विश्वबंधु मलिक हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। उसकी मां चुमकी मलिक शिक्षिका है। सुखदेव मल्लिक भविष्य में आईआईटी इंजीनियर बनने की इच्छा रखता हैं। विद्यालय की छात्रा सौम्या शुक्ला 91 प्रतिशत अंकों के साथ सेकेंड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। उसे कुल 455 अंक प्राप्त हुए हैं।सौम्या शुक्ला की इच्छा भविष्य में आइएएस बनने की है। सौम्या के पिता किशन कुमार शुक्ला निजी फर्म में नौकरी करते हैं जबकि मां रजनी शुक्ला शिक्षिका है। दोनों ही बच्चों के अभिभावक एवं परिवार के लोग शानदार सफलता पर प्रसन्न हैं।

chat bot
आपका साथी