टाटा की इस कंपनी से शेयरधारकों को मिला 1100 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न, निवेश करना दिख रहा फायदेमंद

टाटा ग्रुप की कई ऐसी कंपनियां हैं जो शेयरधारकों को शानदार रिटर्न देकर मालामाल करती रही है। इसी कड़ी में टाटा समूह की एक ऐसी कंपनी है जो शेयरधारकों को 1100 प्रतिशत से ज्यादा तक का रिटर्न दिया है।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:30 PM (IST)
टाटा की इस कंपनी से शेयरधारकों को मिला 1100 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न, निवेश करना दिख रहा फायदेमंद
टाटा की इस कंपनी से शेयरधारकों को मिला 1100 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न

जमशेदपुर, जासं। टाटा समूह की सभी कंपनियां शेयरधारकों को बढ़िया रिटर्न देने के लिए मशहूर हैं। इनमें कुछ कंपनियां बहुत ज्यादा रिटर्न दे रही हैं। हालांकि इस मामले में अब तक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को ही जाना जाता था, लेकिन अब टाटा की यह कंपनी चौंका रही है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड की, जिसने अपने शेयरधारकों को एक वर्ष में 1100 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है। एक वर्ष पहले इसका शेयर नौ जून को 3.82 रुपये पर बंद हुअा था। अब 23 जुलाई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में यही शेयर 46.95 रुपये तक पहुंच गया। इस तरह इसकी कीमत में 1,129 प्रतिशत का रिकार्ड रिटर्न मिला है। शेयर मार्केट के जानकार अविनाश प्रसाद बताते हैं कि टाटा की इस कंपनी का शेयर जिसने भी एक साल पहले खरीदा होगा, उसे एक रुपये के बदले 1129 रुपये मिलेंगे। इस कंपनी के शेयर की तुलना पूरे सेंसेक्स से भी कई गुना बेहतर रही है। इस दौरान सेंसेक्स ने 42.58 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की, जबकि इस कंपनी की वृद्धि दर 1,086 प्रतिशत अधिक है। इसका शेयर 2021 की शुरुआत से अब तक 489 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हासिल कर चुका है।

एक महीने में 113 प्रतिशत चढ़ गया

एक महीने में इस कंपनी का शेयर 113 प्रतिशत चढ़ चुका है। हालांकि इसका शेयर बढ़ा है, लेकिन कंपनी को वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही जनवरी-मार्च में 288.29 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वैसे अब इसका नुकसान धीरे-धीरे ही सही कम होता जा रहा है। पिछले साल दूसरी तिमाही में कंपनी का घाटा 1,069 करोड़ रुपये था। कंपनी के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.36 प्रतिशत है, जबकि खुदरा शेयरधारकों के पास 25.64 प्रतिशत शेयर हैं। कंपनी की ग्रोथ सही दिशा में दिखने और नुकसान का अंतर कम होने से कंपनी ने कुछ नए कदम उठाए हैं। अब इस कंपनी को टाटा टेली बिजनेस सर्विसेज के नाम से जाना जाएगा। इसकी तुलना में भारती एयरटेल का शेयर 6.56 प्रतिशत और वोडाफोन-आइडिया का शेयर 5.23 प्रतिशत गिरा है। वहीं रिलायंस कम्यूनिकेशन का 42.41 प्रतिशत और एमटीएनएल का शेयर 90.1 प्रतिशत चढ़ा है।

chat bot
आपका साथी