सरायकेला पुलिस को बड़ी कामयाबी, अंतरराज्‍यीय गिरोह के पांच अपराधी गिरफ्तार Jamshedpur News

Jharkhand Crime.सरायकेला पुलिस टीम ने अंतरराज्‍यीय गिरोह के पांच सदस्‍यों को दबोचने में कामयाबी पाई है। इनके पास से तीन बाइक तीन पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 01:47 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 01:55 PM (IST)
सरायकेला पुलिस को बड़ी कामयाबी, अंतरराज्‍यीय गिरोह के पांच अपराधी गिरफ्तार Jamshedpur News
सरायकेला पुलिस को बड़ी कामयाबी, अंतरराज्‍यीय गिरोह के पांच अपराधी गिरफ्तार Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं। कोल्‍हान प्रमंडल केसरायकेला-खरसावां जिले की की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिले की पुलिस टीम ने अंतरराज्‍यीय गिरोह के पांच सदस्‍यों को दबोचने में कामयाबी पाई है। इनके पास से तीन बाइक, तीन पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं। 

सरायकेला-खरसावां के आरक्षी अधीक्षक  मोहम्‍मद अर्शी ने मीडिया को बताया कि पकड़े गए बदमाश अंतरराज्‍यीय गिरोह के हैं। उन्‍होंने बताया कि गिरोह के पकड़े गए सदस्‍य झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी वांटेड हैं। सबों के खिलाफ तीनों राज्‍यों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरोह का मकसद झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के अदित्यपुर समेत अन्य इलाके में किसी की हत्या कर गिरोह का वर्चस्‍व  कायम करना था। हालांकि, योजना को अंजाम देने से पहले  ही पकड़े गए। गिरोह के अन्‍य सदस्‍यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। गिरोह के सदस्यों में चांडिल के कपाली का मोहम्‍मद फिरोज, अदित्यपुर का मोहम्‍मद कलीम, जुगसलाई का दानिश, बिहारके  औरंगाबाद का इरफान और फिरोज अंसारी शामिल है।

chat bot
आपका साथी