जमशेदपुर के धतकीडीह में महिला की हत्या में परिचित हत्यारे की तलाश 15 दिन बाद भी नहीं हुई पूरी

बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह स्थित हरिजन बस्ती में महिला जूली घोष की हत्या तीन जनवरी की रात को धारदार हथियार से घर में ही कर दी गई थी। हत्या के 15 दिन बाद भी परिचित हत्यारे तक पुलिस नहीं पहुंच पाई।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 02:36 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 02:36 PM (IST)
जमशेदपुर के धतकीडीह में महिला की हत्या में परिचित हत्यारे की तलाश 15 दिन बाद भी नहीं हुई पूरी
क्राइम का लोगो जो धतकीडीह के हरिजन बस्ती की घटना को प्रदर्शित कर रही है।

 जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह स्थित हरिजन बस्ती में महिला जूली घोष की हत्या तीन जनवरी की रात को धारदार हथियार से घर में ही कर दी गई थी। हत्या के 15 दिन बाद भी परिचित हत्यारे तक पुलिस नहीं पहुंच पाई। पुलिस ने हत्या मामले में मृतका की मोबाइल का काल डिटेल निकाला है और उसके संपर्क वालों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में भालूबासा के गाजी मुखी से पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस पारिवारिक विवाद में हत्या का सुराग ढूंढ रही है। हत्या में परिचित के ही हाथ होने की संभावना जताई जा रही है। परिवार के सदस्य ही संदेह की घेरे में हैं। हत्या का मामला परिवारिक पृष्ठभूमि, व्यक्तिगत और अवैध शराब के धंधा से जुड़ा हुआ है। मुन्ना घोष जेल में बंद है। उसके तीनों पुत्र बाहर हैं। इनमें एक शिवम घोष है। कुछ माह पहले मुन्ना को पुलिस ने गांजा और शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस मामले में शिवम घोष और उसके भाई से पूछताछ कर चुकी है। बस्ती में एक जनवरी को परिवार के सदस्यों के बीच विवाद भी हुआ था। मृतका के बेटे ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई हैै। गौरतलब है जूली के पति कल्लू की 2016 में घर के सामने ही हत्या कर दी गई थी। इससे पहले बुच्चू घोष की हत्या 2008 में कदमा में गोली मारकर और बम से हमला कर दी गई थी। उसकी हत्या के बाद से ही धातकीडीह में परिवार के लोगों की हत्या होती गई। कल्लू घोष की हत्या में होलिया मुखी समेत पांच को उम्रकैद की सजा हुई थी।

chat bot
आपका साथी