कोविड नियम का उल्लंघन करने में एसडीओ ने सील की तीन दुकानें

घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक ने सोमवार को मुसाबनी बाजार में कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस क्रम में उन्होंने ग्राहकों व दुकानदारों को फटकार लगाई..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 07:00 AM (IST)
कोविड नियम का उल्लंघन करने में एसडीओ ने सील की तीन दुकानें
कोविड नियम का उल्लंघन करने में एसडीओ ने सील की तीन दुकानें

संसू, मुसाबनी : घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक ने सोमवार को मुसाबनी बाजार में कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस क्रम में उन्होंने ग्राहकों व दुकानदारों को फटकार लगाई। बिना मास्क घूम रहे लोगों को उन्होंने फटकार लगाते हुए मास्क पहनने की नसीहत दी। साथ ही कोविड नियमों की अनदेखी कर दुकान संचालित करने वाले तीन दुकानों को सील किया गया। कार्रवाई के तहत परिचय रेडीमेड कपड़े की दुकान, ओम मोबाइल रिपेयरिग शॉप व परवेज जेनरल स्टोर को सील किया गया। एसडीओ की कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया। इस अभियान में उनके साथ मुसाबनी सीओ राम नरेश सोनी, थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, एएसआइ अरविद सिंह समेत पुलिस जवान उपस्थित थे। तीसरी लहर से बचने के लिए सतर्कता जरूरी : एसडीओ सत्यवीर रजक ने मुसाबनी बाजार में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लोग हल्के में न लें। बाजार में अधिकांश लोग बिना मास्क व शारीरिक दूरी का पालन किए बिना भीड़ लगा रहे हैं। यह स्थिति खतरनाक है। इससे बचने की जरूरत है। साथ ही सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोविड नियमों का पालन नहीं करने पर समस्या बढ़ती जाएगी। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र में लगातार जांच अभियान चलाएं। बिना मास्क घूमने वालों पर सख्ती करें। उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि बिना मास्क के आए ग्राहकों को सामान न दें। उनके साथ कारोबार न करें। खुद भी मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। इस अवसर पर उन्होंने मेडिकल स्टोर व रेडीमेड कपड़े की दुकान पर बैठी महिला दुकानदार को चेतावनी दी कि बिना मास्क पहने कारोबार न करें।

chat bot
आपका साथी