एसडीओ ने तीन दुकानों को किया सील

अनुमंडल अधिकारी सत्यवीर रजक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुलदीप टोप्पो इंसीडेंट कमांडर सह बीडीओ शालिनी खलखो प्रभारी थाना प्रभारी तरुण कुमार ने धालभूमगढ़ बाजार में जांच के दौरान बिना मास्क के पाए जाने पर तीन दुकानों को सील कर दिया गया..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:30 AM (IST)
एसडीओ ने तीन दुकानों को किया सील
एसडीओ ने तीन दुकानों को किया सील

संसू, धालभूमगढ़ : अनुमंडल अधिकारी सत्यवीर रजक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुलदीप टोप्पो, इंसीडेंट कमांडर सह बीडीओ शालिनी खलखो, प्रभारी थाना प्रभारी तरुण कुमार ने धालभूमगढ़ बाजार में जांच के दौरान बिना मास्क के पाए जाने पर तीन दुकानों को सील कर दिया गया। एसडीओ ने कहा की दुकानदार बिना मास्क के दुकानदारी कर रहे थे तथा काउंटर पर सैनिटाइजर भी नहीं रखा था। सबसे पहले ब्लॉक रोड में पंकज कुमार की कपड़ा दुकान को सील किया गया। इसके बाद राकेश अग्रवाल की चित्रकूट कपड़ा दुकान एवं नारायण महतो की नारायण वस्त्रालय को 72 घंटे के लिए सील किया गया। एसडीओ ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर सील करने के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान सरोज अग्रवाल के पुत्र आकाश अग्रवाल की तबीयत खराब होने तथा बुखार की खबर सुनने के बाद बीडीओ ने मेडिकल टीम भेजकर सरोज अग्रवाल के सभी कर्मचारी एवं परिवार के सदस्यों की आरटी पीसीआर जांच एवं आकाश अग्रवाल का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने का निर्देश दिया। जांच के क्रम में एसडीओ ने मोनी अग्रवाल की दुकान में गुटखा पान मसाला आदि की बिक्री के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने दुकानदार को चेतावनी दी कि किसी भी हाल में गुटखा, तंबाकू पान मसाला की बिक्री ना करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ ने दुकान का लाइसेंस भी चेक किया। गालूडीह में 160 लोगों ने लिया वैक्सीन : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर शनिवार को अनुमंडल अस्पताल की ओर से गालूडीह क्षेत्र में दो जगहों पर वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। दोनों शिविर में कुल 160 लोगों ने वैक्सीन लिया। गालूडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 200 वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था। सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक 100 लोगों ने वैक्सीन लिया। वहीं उल्दा पंचायत सचिवालय में आयोजित शिविर में 150 का लक्ष्य रखा गया था वहां 60 लोगों ने वैक्सीन लगवाया। चाकुलिया में 31 लोगों की हुई कोरोना जांच, एक मिला पाजिटिव : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार को 31 लोगों की कोरोना जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से की गई, जिसमें एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया। संक्रमित व्यक्ति सीएचसी के एक चिकित्सक का रिश्तेदार है, जो उत्तर प्रदेश से लौटा था। कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर उसकी जांच की गई, जिसमें वह संक्रमित पाया गया। जांच के दौरान ही रैपिड किट एक बार फिर खत्म हो गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रंजीत मुर्मू ने बताया कि जिला से किट की मांग की गई है। चाकुलिया में 147 लोगों का हुआ टीकाकरण : प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को चलाए गए टीकाकरण अभियान के दौरान कुल 147 लोगों ने कोरोना का टीका लिया। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 11 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज व 33 लोगों ने दूसरा डोज लिया। इस दौरान कोवैक्सीन व कोविशिल्ड दोनों ही वैक्सीनों का प्रयोग किया गया। उधर, प्रखंड के मटियाबांधी व बड्डीकानपुर में आयोजित टीकाकरण शिविर में 103 लोगों को टीका लगाया गया। मटियाबांधी स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 64 व उत्क्रमित मध्य विद्यालय माचकांधना में 39 लोगों को टीका लगा। रविवार को प्रखंड के मालकुंडी पंचायत स्थित सिदूरगौरी पीएचसी व चालुनिया पंचायत के जोड़ाम उच्च विद्यालय केंद्र पर टीकाकरण होगा। कोरोना संक्रमण को ले बड़शोल में जांच अभियान शुरू : बड़शोल थाना चौक के समीप कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन ने जांच अभियान शुरू कर दिया है। बंगाल से झारखंड में प्रवेश करने वाले चार पहिया वाहनों की जांच करने के बाद रजिस्टर में एंट्री कर संबंधित वाहनों को छोड़ा जा रहा है। साथ ही बिना मास्क के बाइक व साइकिल सवारों को भी मास्क पहनने की चेतावनी दी गई। बड़शोल थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवाड़ ने कहा कि कोरोना संक्रमण दिनों दिनों बढ़ता जा रहा है। आप सुरक्षित हैं तो आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा। मास्क पहनना अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी