उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन Jamshedpur News

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी पोटका टू में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया। इस बाबत आयोजित बैठक में विद्यालय की बेहतरी का खाका भी खींचा गया। ये रही पूरी जानकारी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 03:51 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 03:51 PM (IST)
उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन Jamshedpur News
विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन के मौके पर उपस्थित लोग।

पोटका (पूर्वी सिंहभूम), जागरण संवाददाता। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी पोटका टू में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया। इस बाबत आयोजित बैठक में विद्यालय की बेहतरी का खाका भी खींचा गया। ज्ञात हो कि इसके पूर्व विद्यालय का संचालन तीन समितियों ग्राम शिक्षा समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति, विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के माध्यम से होता था। वर्तमान में इन तीनों समितियों को भंग कर संपूर्ण विद्यालय का संचालन एक ही समिति विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से होगा। बैठक में 19 सदस्यों वाली समिति का गठन किया गया l 19 सदस्यों वाली समिति का गठन पर्यवेक्षक सीआरपी दिलीप महतो की देखरेख में हुआ।

ये रही विद्यालय प्रबंधन समिति

अध्यक्ष -श्रीपति सरदार उपाध्यक्ष- मंतला सरदार, सचिव-प्रधानाध्यापक अचल पोद्दार ( पदेन) शिक्षक प्रतिनिधि - बिट्टू सोनकर, जोबा सोरेन टीमरेल मेनेन तिग्गा

समिति के सदस्य

उज्जवल कुमार मंडल , विनंदो सरदार, बीरबल सरदार, नुरस्तम सरदार, रविंद्र सरदार, बनबिहारी सरदार, महेश्वर सरदार , श्रीपति सरदार, निर्वाचित प्रतिनिधि ग्राम प्रधान- पुरस्तम सरदार।

महिला सदस्य-पेमला सरदार, सोनामनी सरदार

बाल संसद प्रतिनिधि - सपन सरदार कक्षा 10

विद्यालय भवन समिति एवं विद्यालय शैक्षिक समिति का भी गठन

उप समिति के रूप में विद्यालय भवन समिति एवं विद्यालय शैक्षिक समिति का भी गठन किया गया जिसमें सदस्य जय हरि सिंह मुंडा सेवानिवृत्त शिक्षक, रंजीत सरदार सेवानिवृत्त शिक्षक, शिवजन सरदार सेवानिवृत्त शिक्षक एवं सरदार को सर्वसम्मति से चुना गया l आमसभा में निर्वाचित सदस्यों के अलावे गोपाल सरदार, रुस्तम सरदार आदि अभिभावक एवं शिक्षकों में मिथुन कुमार गुप्ता, अरिंदम मंडल, सुविला सरदार, बिट्टू सोनकर, बादल सिंह, मुकेश कुमार, कैलाश महतो, मोहम्मद तस्लीम आजाद, कैलाश महतो, स्वदेश मंडल, शुभम कुमार आदि मौजूद थे । धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाध्यापक अचल पोद्दार ने किया। उन्होंने उम्मीद जतायी कि विद्यालय में पठन-पाठन का स्तर सुधारने में भी समिति के सदस्य सुझाव देंगे। सभी के सहयोग से विद्यालय प्रगति के पथ पर आगे बढेगा।

chat bot
आपका साथी