चोरी हो गया है एसबीआई का एटीएम कार्ड तो घर बैठे कर सकते हैं ब्लॉक, मंगवा सकते हैं दूसरा कार्ड

SBI ATM card एसबीआई का अपना टोल फ्री नंबर 1800-112-211-425-380 है। आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से उक्त टोल फ्री नंबर पर फोन कर अपने पुराने कार्ड के बदले रिप्लेसमेंट के लिए एक बटन दबाना होगा। ये रही पूरी जानकारी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:58 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 05:58 PM (IST)
चोरी हो गया है एसबीआई का एटीएम कार्ड तो घर बैठे कर सकते हैं ब्लॉक, मंगवा सकते हैं दूसरा कार्ड
अपने पुराने कार्ड को ब्लॉक करा सकते हैं बल्कि नया कार्ड भी मंगवा सकते हैं।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : आजकल हर कोई अपने मनी पर्स में एटीएम रखता है जिसकी मदद से पेट्रोल पंप पर ऑनलाइन पेमेंट या किसी जरूरत के समय एटीएम से पैसे निकालने में मदद मिलती है। लेकिन यदि किसी ने आपका पर्स चोरी कर ली तो फिर परेशानी बढ़ जाती है। डर लगा रहता है कि किसी ने आपके एटीएम से पैसे निकाल लिए तो क्या होगा। ऐसे में हम आपको बता रहें कि यदि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का एटीएम कार्ड खो गया है तो आप घर बैठे न सिर्फ अपने पुराने कार्ड को ब्लॉक करा सकते हैं बल्कि नया कार्ड भी मंगवा सकते हैं।

ये है वो प्रक्रिया, मोबाइल है जरूरी

बैंक अक्सर आपसे अपना मोबाइल नंबर सहित आधार कार्ड के जरिए केवाईसी भरने को कहती रहती है। यही केवाईसी ही आपकी मदद करेगी। हर खातेधारक का अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होता है। आपको अपने उसी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कैपिटल लेटर में BLOCK लिखना होगा। फिर अपने कार्ड के आखिर चार डिजिट लिखकर उसे 567676 पर एसएमएस भेजना होगा। आप जैसे ही एसएमएस भेजते हैं आपको बैंक की ओर से कार्ड ब्लॉक करने का आधिकारिक सूचना मैसेज प्राप्त होगा।

टोल फ्री नंबर से मंगवा सकते हैं अपना कार्ड

एसबीआई का अपना टोल फ्री नंबर 1800-112-211-425-380 है। आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से उक्त टोल फ्री नंबर पर फोन कर अपने पुराने कार्ड के बदले रिप्लेसमेंट के लिए एक बटन दबाना होगा। इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड जन्म तारीख दबाना होगा। प्रक्रिया पूरी होने के बाद खाताधारक को एक का बटन दबाकर अपने दिए हुए रिक्वेस्ट को कंफर्म करना होगा। इसके बाद नए कार्ड के लिए री-इश्यू का चार्ज बैंक आपके खाते से काट लेगी और आपके द्वारा दर्ज पते पर आपको आपका नया कार्ड भेज देगी।

chat bot
आपका साथी