धमाका क्रिकेट टूर्नामेंट में सातकटिया इलेवन की टीम बनी विजेता, चोइरा उपविजेता Jamshedpur News

एनजेएमबी क्लब नयाडीह की ओर से मकर धमाका क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में 8 टीमों ने भाग लिया तथा 10-10 ओवर का खेल हुआ। इस टूर्नामेंट में सातकटिया इलेवन की टीम विजेता रही जबकि चोइरा इलेवन की टीम उपविजेता रही।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 04:40 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 07:44 PM (IST)
धमाका क्रिकेट टूर्नामेंट में सातकटिया इलेवन की टीम बनी विजेता, चोइरा उपविजेता Jamshedpur News
विजेता टीम को पुरस्कृत करते सपन महतो। जागरण

धालभूमगढ़, जासं।  एनजेएमबी क्लब नयाडीह की ओर से मकर धमाका क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में 8 टीमों ने भाग लिया तथा 10-10 ओवर का खेल हुआ। इस टूर्नामेंट में सातकटिया इलेवन की टीम विजेता रही जबकि चोइरा इलेवन की टीम उपविजेता रही।

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सह उप प्रमुख स्वपन कुमार महतो ने विजेता दल को ट्रॉफी एवं 2500 रुपये तथा उपविजेता दल को ट्रॉफी एवं 1500 रुपए नगद राशि पुरस्कार दिया। इस मौके पर क्लब की ओर से विजेता एवं उपविजेता टीम के सभी 22 खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के मैन ऑफ द मैच सातकाटिया इलेवन के शुभंकर पानी तथा मैन ऑफ द सीरीज चोइरा इलेवन के कुंभ मुंडा को घोषित किया गया। उन्हें व्यक्तिगत रूप से पुरस्कृत किया गया । खेल के एम्पायर समीर जेना एवं खितिश महतो थे।

ये रहे मौके पर मौजूद

इस मौके पर स्वपन महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बहुत से युवा सही संसाधनों के अभाव मे पीछे रह जाते हैं। टूर्नामेंट के आयोजन में नरेश मुंडा, शिबू मुंडा, अभिजीत महतो, दिनेश महतो, पूर्ण चंद्र महतो, राजेश मुंडा, धनंजय मुंडा, उत्तम महतो, खोकन महतो, दिलीप महतो, अशोक महतो, मधु महतो आदि का सक्रिय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी