Jamshedpur News: बिना आंधी-पानी के भी गैरकंपनी इलाकों में क्यों कट रही बिजली, सरयू ने पूछा तो विद्युत महाप्रबंधक ने कहा मुझे पता नहीं

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने दो विभागों ऊर्जा विभाग व शिक्षा विभाग के कार्यकलापों की जानकारी ली। उन्होंने विद्युत विभाग के महाप्रबंधक से पूछा कि आंधी-पानी नहीं रहने के बावजूद गैर कंपनी इलाकों में प्रतिदिन बिजली क्यों कटती है तो ...

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 10:06 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:35 AM (IST)
Jamshedpur News: बिना आंधी-पानी के भी गैरकंपनी इलाकों में क्यों कट रही बिजली, सरयू ने पूछा तो विद्युत महाप्रबंधक ने कहा मुझे पता नहीं
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय । फाइल फोटो

जमशेदपुर, जासं। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को सरकार के दो विभागों ऊर्जा विभाग व शिक्षा विभाग के कार्यकलापों की जानकारी ली। इसी क्रम में उन्होंने विद्युत विभाग के महाप्रबंधक से पूछा कि आंधी-पानी नहीं रहने के बावजूद गैर कंपनी इलाकों में प्रतिदिन आधा से लेकर चार-पांच घंटे तक बिजली क्यों कटी रहती है, तो विद्युत महाप्रबंधक प्रतोष कुमार ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। दुरुस्त कराएंगे।

सरयू ने कहा कि उन्हें विगत 15 दिनों से शिकायतें मिल रही हैं कि आंधी-पानी नहीं रहने के बावजूद जमशेदपुर पूर्वी के गैर कंपनी इलाक़ों में प्रतिदिन आधा और कहीं-कहीं चार से पांच घंटे के लिए बिजली कट जाती है। ऊर्जा सचिव से मैंने जानना चाहा कि नंगे तार की जगह मोटा केबुल लगाने और भूमिगत केबुल करने के बावजूद आंधी-पानी होते ही बिजली क्यों कट जाती है। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार के समय इन कार्यों के लिये स्वीकृत 5100 करोड़ रुपये में से मात्र 1700 करोड़ रुपये ही मिले थे, इसलिए कार्य अधूरा रह गया। वर्तमान सरकार के पास कोविड कार्यों के अतिरिक्त पैसा नहीं होने के कारण ये काम रूके हुए हैं। इसलिए आंधी-पानी आने पर बिजली काटनी पड़ती है, ताकि व्यापक नुक़सान नहीं हो। मेरी नजर में ये कारण सहीं होने के बावजूद पर्याप्त नहीं हैं।

सरकारी स्कूल के बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई कल से होगी शुरू

विधायक सरयू राय ने कहा कि सरकार ने तय किया है कि सरकारी स्कूल के बच्चों को भी 11 मई से ऑनलाईन पढ़ाया जाएगा। विगत दिनों जमशेदपुर के कई सरकारी स्कूलों का मुआयना करने के आधार पर मुझे इसकी सफलता पर कम भरोसा है। वहीं यहां के ज़िला शिक्षा अधीक्षक को पूरा भरोसा है। उन्होंने बताया कि राज्य के 24 जिलों में पूर्वी सिंहभूम इसकी तैयारी के मामले में एक नंबर पर है। मैंने उनसे कहा कि वे या तो मुझे भी अपने वाट्सएप ग्रुप में जोड़ लें या विभिन्न स्कूलों के विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों का मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दें, ताकि मैं ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था पर एक नजर डाल सकूं। जमशेदपुर पूर्वी के सरकारी स्कूलों के साथ ही निजी स्कूलों में भी ऑनलाइन पढ़ाई के प्रभाव का आकलन मेरे स्तर से किया जाएगा। मेरे स्कूली शिक्षा प्रतिनिधि (सरकारी स्कूल) एसपी सिंह और निजी स्कूल मिथिलेश श्रीवास्तव इसमें मेरा सहयोग करेंगे। मुझे उम्मीद है कि निजी विद्यालयों का प्रबंधन सहयोग करेगा।

chat bot
आपका साथी