गेल इंडिया में नौकरी : बिहार व झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, लाखों में मिलेगी सैलरी

GAIL India Recruitment गेल इंडिया में बड़े पैमाने पर भर्तियां होने जा रही है। अगर आप भी सरकारी नौकरी में काम करने को इच्छुक हैं तो फिर बिना देर किए आवेदन भर दें। आवेदन ऑनलाइन लिया जा रहा है।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:36 PM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 09:17 AM (IST)
गेल इंडिया में नौकरी : बिहार व झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, लाखों में मिलेगी सैलरी
बिहार व झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, लाखों में मिलेगी सैलरी

जमशेदपुर : गेल इंडिया ने मैनेजर, सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर के पदों पर 2021 के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे गेल की अधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर जाकर ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इस लिंक https://gailonline.com/careers/currentOpnning के जरिए भी आ आधिकारिक नोटिफिकेशन गेल रिक्रूटमेंट 2021 भी देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 220 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

 

ये रही महत्वपूर्ण जानकारियां

आवेदन करने की अंतिम तिथि - आठ अगस्त 2021 मैनेजर मार्केटिंग-कमोडिटी रिस्क मैनेजमेंट - 4 पद मैनेजर मार्केटिंग इंटरनेशन एलएनजी और शिपिंग - 6 पद सीनियर इंजीनियर केमिकल - 7 पद सीनियर इंजीनियर मैकेनिकल - 51 पद सीनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल - 26 पद सीनियर इंजीनियर इंस्टुमेंटेशन - 3 पद सीनियर इंजीनियर सिविल - 15 पद सीनियर इंजीनियर गेलटेल टीसी-टीएम - 10 पद सीनियर इंजीनियर बॉयलर ऑपरेशन - 5 पद सीनियर इंजीनियर पर्यावरण इंजीनियरिंग - 5 पद सीनियर ऑफिसर ई एंड पी - 3 पद सीनियर ऑफिसर एफ एंड एस - 10 पद सीनियर ऑफिसर सी एंड पी - 10 पद सीनियर ऑफिसर बीआईएस - 9 पद सीनियर ऑफिसर मार्केटिंग - 8 पद वरिष्ठ अधिकारी एचआर - 18 पद सीनियर ऑफिसर कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन - दो पद सीनियर ऑफिसर लॉ - 4 पद सीनियर ऑफिसर एफ एंड ए - 5 पद ऑफिसर प्रयोगशाला - 10 पद ऑफिसर सिक्योरिटी - 5 पद ऑफिसर राजभाषा - 4 पद

आवेदकों के लिए योग्यता का मापदंड

मैनेजर विपणन - कमोडिटी जोखिम प्रबंधन के लिए न्यूनतम 60 अंकों के साथ सीए, सीएमए, आईसीडब्ल्यू या बी कॉम और न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ वित्त में विशेषज्ञता के साथ दो साल का एमबीए होना चाहिए मैनेजर मार्केटिंग इंटरनेशनल एलएनजी और शिपिंग - के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियर में ग्रेजुएट डिग्री और मार्केटिंग, ऑयल एंड गैस, पेट्रोलियम और एनर्जीख् एनर्जी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, इंटरनेशनल बिजनेश में विशेषज्ञता के साथ न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ दो साल का एमबीए भी होना चाहिए। सीनियर इंजीनियर केमिकल - इस पद के लिए कम से कम 65 प्रतिशत अंकों के साथ केमिकल, पेट्रोकेमिकल, केमिकल टेक्नोलॉजी, पेट्रोकेमिकल टेक्नोलॉजी, केमिकल टेक्नोलॉजी एंड पॉलिमर साइंस, केमिकल टेक्नोलॉजी और प्लास्टिक टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। सीनियर इंजीनियर मैकेनिकल : इस पद के लिए न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ मैकेनिकल, प्रोडक्शन, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रिलयल, मैन्युफैक्चरिंग, मैकेनिकल और ऑटोमोबाइल में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। सीनियर इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल : इस पद के लिए उम्मीदवारों के पास 65 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक्स में इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए। सीनियर इंजीनियर इंस्टुमेंटेशन : इस पद के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ इंस्टुमेंटेशन, इंस्टुमेंटेशन एंड कंट्रोल, इलेक्ट्रानिक्स एंड इंस्टुमेंटेशन, इलेक्ट्रिॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक्स में ग्रेजुएट होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी