Sarkari Naukari : बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, ऑयल इंडिया में होगी बंपर बहाली

नौकरी की तलाश कर रहे बिहार व झारखंड के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। भारत सरकार का उपक्रम ऑयल इंडिया लिमिटेड ने विभिन्न पदों के लिए बंपर वेकेंसी निकाली है। अगर आप योग्य अभ्यर्थी हैं तो जल्द आवेदन कर दें।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:08 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:27 AM (IST)
Sarkari Naukari : बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, ऑयल इंडिया में होगी बंपर बहाली
बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए सुनहरा मौका

जमशेदपुर, जासं। कोरोना काल में एक ओर जहां बेरोजगारी का दौर चला तो अब स्थिति सामान्य होते ही भर्तियां शुरू हो रही है। इस बार ऑयल इंडिया लिमिटेड में बंपर बहाली निकली है, जिसमें बिहार-झारखंड के युवा आवेदन कर सकते हैं।

115 पदों के लिए होगी बहाली

आयल इंडिया लिमिटेड में नौकरी करने के इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। ऑयल इंडिया रिक्रूटमेंट-2021 के नाम से निकली भर्ती में संविदा या कांट्रैक्ट के आधार पर विभिन्न पदों के लिए 115 रिक्तियां घोषित की गई हैं। इच्छुक व योग्य युवा ऑयल इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट ओआइएल पर जाकर आवेदन दे सकते हैं। ध्यान रे ओआइएल की आधिकारिक वेबसाइट www.oil-india.com ही है। किसी गलत वेबसाइट पर न जाएं। वैसे अभी ज्यादा अफरातफरी मचाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आवेदन की अंतिम तारीख 13 सितंबर 2021 है। उम्मीदवार का स्नातक होना अनिवार्य है।

इन पदों पर होगी भर्ती संविदा सहायक वेल्डर : 1 संविदा सहायक फिटर : 2 संविदा सहायक डीजल मैकेनिक : 5 संविदा गैस लकड़हारा : 8 संविदा सहायक रिग इलेक्ट्रीशियन : 10 संविदात्मक रासायनिक सहायक : 10 संविदा सहायक मैकेनिक पंप : 17 संविदात्मक ड्रिलिंग रिगमैन : 26 संविदा सहायक मैकेनिक आईसीई : 31 यह होनी चाहिए उम्र संविदा सहायक वेल्डर व संविदा सहायक फिटर : 18 से 30 संविदा सहायक डीजल मैकेनिक : 18 से 30 संविदा विद्युत पर्यवेक्षक/संविदा गैस लकड़हारा/संविदा सहायक रिग इलेक्ट्रीशियन, संविदा सहायक मैकेनिक पंप/संविदात्मक ड्रिलिंग रिगमैन/संविदात्मक सहायक मैकेनिक-आईसीई : 18 से 35 संविदात्मक रासायनिक सहायक : 18 से 40

भारत सरकार का उपक्रम

आयल इंडिया लिमिटेड की स्थापना 1961 में हुई थी। इसका मुख्य काम कच्चे तेल निकालना है। तब यह भारत सरकार और बर्मा आयल कंपनी लिमिटेड, यूके का संयुक्त उपक्रम था। 1981 में इसे भारत सरकार ने पूरी तरह ले लिया। फिलहाल यह कंपनी भारत सरकार का उपक्रम है। अभी यह कंपनी असम व आंध्रपदेश के अलावा लीबिया, अमेरिका, नाइजीरिया व सूडान में क्रूड आयल निकालने का काम कर रही है।

chat bot
आपका साथी