Saraikela Crime Meeting: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जरूरी कदम उठाने के दिए निर्देश

Saraikela Crime Meeting एसपी आनंद प्रकाश ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में अपराध की घटना घटित न हो इसका खास ख्याल रखें। थाना में आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार करें। वही अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्ष पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 05:15 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 05:15 PM (IST)
Saraikela Crime Meeting: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जरूरी कदम उठाने के दिए निर्देश
क्राइम मीटिंग करते सरायकेला-खरसावां के एसपी आनंद प्रकाश।

जागरण संवाददाता, सरायकेला: मंगलवार को पुलिस आनंद प्रकाश ने कार्यालय मीटिंग कक्ष में सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग आयोजित की। क्राइम मीटिंग में सभी सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष के अलावे पुलिस उपाधीक्षक, एसडीपीओ भी मौजूद थे। क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित थानाध्यक्षों को जल्द से जल्द विवेचना कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों की समस्याएं भी सुनीं और निस्तारण का भरोसा दिलाया। जिसमें अपराध नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी आनंद प्रकाश ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र अपराध की घटना घटित न हो इसका खास ख्याल रखें। थाना में आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार करें। वही अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्ष पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में अच्छे से गश्ती करेंगे तो चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को सड़क हादसों व नशाखोरी के खिलाफ वृहद अभियान चलाने को कहा। एसपी ने अनुविभागीय अधिकारियों को लबित शिकायतों की समयसीमा में जांच करावाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा गया।

फरार अभियुक्तों की सूची बनाने का निर्देश

पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों को समय-समय पर थाना, चौकियों का सरप्राइज चेक कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है, जिससे अधिकारियों, कर्मचारियों का अनुशासन और बेहतर हो। लंबित कांडों में फरार अभियुक्तों की सूची तैयार कर उसकी गिरफ्तारी करने और शराब की बरामदगी और छापेमारी के निर्देश दिये गए। साथ ही अधिकारियों को लंबित कांडों में तेज गति से अनुसंधान पूर्ण कर कांडों का विधिवत तरीके से निष्पादन करने का भी निर्देश दिया गया।

chat bot
आपका साथी