Saraikela Coronavirus Vaccination Today@ 12 May: सरायकेला-खरसावां जिले में आज 16 जगहों पर होगा कोविड 19 का टीकाकरण, देखें केंद्रों की सूची

Saraikela Coronavirus Vaccination Today 12 May सरायकेला-खरसावां जिले में 16 केन्द्रों पर 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को बुधवार को कोविड 19 का टीका दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना का टीका लेना अति आवश्यक है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:39 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:39 AM (IST)
Saraikela Coronavirus Vaccination Today@ 12 May: सरायकेला-खरसावां जिले में आज 16 जगहों पर होगा कोविड 19 का टीकाकरण, देखें केंद्रों की सूची
सरायकेला -खरसावां जिले में कोरोना वैसीनेशन सेंटर की जानकारी।

सरायकेला, जासं। उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि बुधवार को पंचायत स्तरीय टीकाकरण अभियान के तहत जिले में 16 केन्द्रों पर 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड 19 का टीका दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना का टीका लेना अति आवश्यक है।

जिले में टीकाकरण हेतु सुपात्र सभी लोगों को कोविड 19 टीका से आच्छादित करने के उदेश्य से जिला प्रशासन द्वारा तिथि निर्धारित कर पंचायत स्तरीय टीकाकरण अभियान के तहत कोविड 19 का टीका लगाया जा रहा है। उपायुक्त ने टीकाकरण हेतु सुपात्र सभी लोगों से 45 या उससे अधिक उम्र के सभी लोग जागरूक होने का परिचय देते हुए अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर आकर कोविड 19 का टीका लेना हेतु अपील की है। उपायुक्त ने कहा कि ऐसा आप खुद भी करें और अपने आस-पास के लोगों को भी कोविड 19 का टीका लेने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए केंद्र पर आधार कार्ड साथ में ले जाना जरूरी है।

इन केंद्रों पर होगा टीकाकरण

1-- पंचायत भवन, मुंडाटांड- सरायकेला

2-- पंचायत भवन, हुडू - सरायकेला

3-- पंचायत भवन, आमदा- खरसावां

4-- पंचायत भवन, कृष्णपुर- खरसावां

5-- पंचायत भवन, बाराहातु- कुचाई

6-- पंचायत भवन, बड़ा सिजुलता -राजनगर

7-- पंचायत भवन, इदल -राजनगर

8-- पंचायत भवन, गोराङ्गकोचा -ईचागढ़

9-- पंचायत भवन, लेपाटांड -ईचागढ़

10-- पंचायत भवन, दुगनी -गम्हरिया

11-- पंचायत भवन, टेंटपोसी -गम्हरिया

12-- पंचायत भवन, यशपुर -गम्हरिया

13-- पंचायत भवन, चिलगू -चांडिल

14-- पंचायत भवन, धोनाबुरु - चांडिल

15-- पंचायत भवन, लुपुंगडीह -नीमडीह

16-- पंचायत भवन, टेंगाडीह -नीमडीह

कोरोना (कोविड-19) आपातकालीन डायल नंबर👇🏼

जिला कंट्रोल रूम - 79033 76620 / 06597234002 / 18003456461

जिला कंट्रोल रूम नंबर - 79033 76620

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104

रांची, रिम्स कॉल सेंटर - (0651)2542700

chat bot
आपका साथी