Saraikela Coronavirus Cases Update: सरायकेला में मिले 84 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 6014, जानें ताजा हाल

Saraikela Coronavirus Cases Update कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। जांच जिस रफ्तार से हो रही है उसी रफ्तार से संक्रमित की संख्या भी बढ़ रही है। सरायकेला-खरसावां जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:09 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:09 PM (IST)
Saraikela Coronavirus Cases Update: सरायकेला में मिले 84 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 6014, जानें ताजा हाल
सरायकेला जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6014 तक पहुंच गई।

सरायकेला, जासं। कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। जांच जिस रफ्तार से हो रही है, उसी रफ्तार से संक्रमित की संख्या भी बढ़ रही है। सरायकेला-खरसावां जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है। तमाम कोशिश और जागरूकता के बाद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं।

शनिवार को 84 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। शनिवार को 1246 सैंपल की जांच गई जिसमें 84 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। जिससे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6014 तक पहुंच गई। हालांकि, जिले में अब तक कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या 4892 हो गई है। सीएस हिमांशु भुषण बरवार ने बताया कि जिले में शनिवार को 84 संक्रमित मिले हैं। शनिवार तक जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6014, तक पहुंच गई। जिले में अबतक 47 की मौत हुई है। वर्तमान जिले में 1075 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। सभी का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण से 116 मरीज स्वस्थ हुए है।

किस प्रखंड में कितने मरीज

सरायकेला- 13

खरसावां- 02

राजनगर -23

कुचाई- 01

चांडिल - 0

इचागढ़ - 01

नीमडीह- 01

गम्हरिया 43

chat bot
आपका साथी