Saraikela News: बिजली विभाग की लापरवाही ने ली नाले में स्नान करने गई 26 वर्षीया समीरन खातून की मौत

Saraikela News स्थानीय नाले में स्नान करने गई गांव की एक 26 वर्षीया समीरन खातून की मौत करंट लगने से हो गई। जर्जर बिजली का तार टूट कर नाले में गिरने से प्रवाहित करंट की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही समीरन की मौत हो गई।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:28 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:28 PM (IST)
Saraikela News: बिजली विभाग की लापरवाही ने ली नाले में स्नान करने गई 26 वर्षीया समीरन खातून की मौत
बिजली विभाग की लापरवाही से समीरन खातून की मौत हुई है।

सरायकेला, जागरण संवाददाता। बिजली विभाग के नकारापन से सरायकेला थाना अंतर्गत सीनी ओपी क्षेत्र के कमलपुर गांव में बीते गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां स्थानीय नाले में स्नान करने गई गांव की एक 26 वर्षीया समीरन खातून की मौत करंट लगने से हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जर्जर बिजली का तार टूट कर नाले में गिरने से प्रवाहित करंट की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही समीरन की मौत हो गई।

हालांकि इस दौरान और भी कई महिला एवं पुरुष नाले में स्नान करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन पहले घटी घटना से सावधान होकर सभी लोग बाल-बाल बच गए। घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला का 1 वर्ष का बच्चा भी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीनी ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की। साथ ही मृतक महिला के शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया। पुलिस द्वारा बताया गया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। इधर करंट लगने से हुई समीरण की मौत को लेकर अल्पसंख्यक आयोग के प्रखंड अध्यक्ष जन्नत हुसैन ने मांग की है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण मौत जैसी उक्त घटना घटी है। इसे देखते हुए अविलंब क्षेत्र के जर्जर और झूलती हुई बिजली तारों को दुरुस्त करने का काम किया जाए। आयोग के प्रखंड सचिव मंगल महतो ने भी इसे विद्युत विभाग की लापरवाही बताते हुए क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से समीरन खातून की मौत हुई है। ग्रामीणों के आरोप और महिला की मौत के बाबत बिजली विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया। लापरवाह अफसरों की यहां भी पोल खुल गई। अफसरों के फोन बंद मिले।

chat bot
आपका साथी