ऑनलाइन क्लास नहीं चलाने वाले 320 स्कूल के प्रधानाध्यापक-शिक्षकों का वेतन बंद

320 विद्यालय अभी तक ऑनलाइन क्लासेस नहीं चला रहे हैं। उपायुक्त ने इन स्कूलों के प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षकों का वेतन तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश दिया। शहरी क्षेत्र के दो सरकारी विद्यालय में जुस्को द्वारा विद्युतीकरण कराने की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 05:10 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 05:10 PM (IST)
ऑनलाइन क्लास नहीं चलाने वाले 320 स्कूल के प्रधानाध्यापक-शिक्षकों का वेतन बंद
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा, शिक्षा विभाग, केजीबीवी व एमडीएम से संबंधित मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में डिजि-साथ, विद्यार्थियों के पारगमन, जर्जर स्कूली भवन तथा विद्यालयों में विद्युतीकरण आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। डिजि-साथ ऑनलाइन क्लासेस की समीक्षा में बताया गया कि 320 विद्यालय अभी तक ऑनलाइन क्लासेस नहीं चला रहे हैं। उपायुक्त ने इन स्कूलों के प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षकों का वेतन तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश दिया।

शहरी क्षेत्र के दो सरकारी विद्यालय में जुस्को द्वारा विद्युतीकरण कराने की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही जर्जर भवन होने के कारण यदि कोई विद्यालय भवनहीन हो गया है तो उसकी सूची उपलब्ध कराना है ताकि डीएमएफटी योजना से विद्यालय भवन निर्माण का प्रस्ताव भेजा जा सके। विद्यालयों में शत प्रतिशत पारगमन (ट्रांजिशन) सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। वैसे विद्यालय जिनमें वर्ग 5 से 6 में एवं वर्ग 8 से 9 में 100 प्रतिशत पारगमन नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। निजी विद्यालयों के विरुद्ध भी कारवाई की जाएगी। यूडीआइएसई अपडेट का कार्य 30 तारीख तक किया जाना है, इसके पूर्व सभी विद्यालय पारगमन सुनिश्चित करेंगे। ससमय कार्य पूर्ण नहीं होने पर संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

इस बैठक में बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी एसडी तिग्गा, जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार, सहायक अभियंता शकील गनी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश कुमार, प्रमोद जायसवाल, एमआइएस प्रभारी राजेश कुमार, केजीबीवी से बिंदु झा, एसीपी व एआरपी आदि समाहरणालय सभागार से तथा प्रखंड के बीईईओ, बीपीओ, केजीबीवी वार्डन, बीआरपी, सीआरपी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

यूनियन के चार कर्मचारियों को मिला लांग सर्विस अवार्ड

टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय में 20 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले चार कर्मचारियों को लांग सर्विस अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी व डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह ने यूनियन कर्मचारी धर्मवीर सिंह, डा. एमएस सिंह, औरंगजेब खान व सुनील कुमार सिंह को स्मृति चिह्न के रूप में टाइटन कंपनी का एक-एक हाथ घड़ी दी। इस मौके पर यूनियन नेतृत्व ने सभी कर्मचारियों को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।

प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार पाने वाले संजय का अभिनंदन

टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर संजय कुमार सिंह को वर्ष 2018 के प्रधानमंत्री श्रम भूषण अवार्ड मिला है। यूनियन कार्यालय में यूनियन नेतृत्व ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर सहायक सचिव नितेश राज, कमेटी मेंबर जोगिंदर सिंह जोगी, अश्वनी मथन, उदय कुमार, गोपाल लाल, विनोद राम, पुष्कर, सीएसपी सिंह, धनंजय, मनोज मिश्रा, जेपी लंका, ओम प्रकाश शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी