XLRI Valhalla 2021 : एक्सएलआरआइ का वार्षिक सांस्कृतिक, खेल और प्रबंधन उत्सव कल से, सचिन पायलट करेंगे ऑनलाइन उदघाटन
XLRI Valhalla 2021. जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआइ-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट का वार्षिक कार्यक्रम ‘एनसेंबल-वलहल्ला’ 5-7 मार्च तक होने जा रहा है जिसमें सांस्कृतिक खेल व प्रबंधन से जुड़े आयोजन होंगे। पहली बार यह उत्सव ऑनलाइन मनाया जाएगा जिसका उद्घाटन ऑनलाइन ही राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट करेंगे।
जमशेदपुर, जासं। XLRI Valhalla 2021 जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआइ-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI-Xavier School of Management) का वार्षिक कार्यक्रम एनसेंबल-वलहल्ला (Ensemble Valhalla) 5-7 मार्च तक होने जा रहा है, जिसमें सांस्कृतिक, खेल व प्रबंधन से जुड़े आयोजन होंगे। पहली बार यह उत्सव ऑनलाइन मनाया जाएगा, जिसका उद्घाटन ऑनलाइन ही राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट करेंगे। ‘एनसेंबल-वलहल्ला’ का मीडिया पार्टनर दैनिक जागरण (Dainik Jagran) है।
ऑनलाइन उत्सव होने के बावजूद आयोजकों या प्रतिभागियों के उत्साह में किसी भी प्रकार की कमी महसूस नहीं हो रही है। वार्षिक उत्सव में प्रत्येक छात्र के हितों के मद्देनजर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन होगा। तीन दिन तक चलने वाले ‘ईवी-2021’ (EV-2021) की थीम होगी ‘एस्केप्ड-एक नई यात्रा आपके इंतजार में’।
फिल्मी कलाकार होंगे मैनेजमेंट छात्रों से रूबरू
इस फेस्ट का एक मुख्य आकर्षण आइडिया समिट (Idea Summit) है, जिसमें जमशेदपुर में पले-बढ़े बॉलीवुड के प्रख्यात फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली (Imtiyaz Ali), जाने-माने टीवी पत्रकार रजत शर्मा (Rajat Sharma) व बॉलीवुड अभिनेत्री मिथिला पालकर (Mithila Palkar) सहित फिल्म व टेलीविजन की दिग्गज हस्तियां छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे। ईवी-2021 में मशहूर गायक केके (Singer KK) और अंकित तिवारी (Ankit Tiwary) भी शिरकत करेंगे। इन सभी के साथ फिल्म ‘मिर्ज़ापुर’ के कलाकार अली, हर्षिता, अंजुम व पुनीत ऑनलाइन ही रूबरू होंगे। यूट्यूब के उभरते कलाकर जेनिस, यशराज, सेजल, प्राजक्ता, बरखा व दिव्यांशु भी अपने संघर्षों और यात्रा के बारे में विस्तार से बताएंगे। माहौल को खुशनुमा बनाने की बागडोर होगी, राहुल सुब्रमनियन व सेजल भट के हाथों में।
मनोरंजन का होगा खजाना, देश भर से जुड़ेंगे 11,300 छात्र
ईवी-2021 के ऑनलाइन आयोजन में देश भर से कुल 11,300 छात्र-छात्राओं की भागीदारी होगी। खेल उत्सव के रूप में वलहल्ला, फुटबॉल, टेनिस और क्रिकेट सहित कुछ बेहतरीन खेल आयोजनों को पूरा करेगा। खेल जगत से मुरली कार्तिक एवं यशोवर्धन आजाद भी उपस्थित रहेंगे। इसमें साहित्यिक, सांस्कृतिक और व्यवसायिक कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए भी एक अवसर होगा, जो छात्रों को अपने प्रभावी लीडर्स से संवाद करने का अवसर देगा। ऑनलाइन माध्यम में एक्सएलआरआइ-ईवी कई संस्थानों और उनके छात्र-छात्रों का स्वागत करेगा। ज्ञात हो कि 1949 में स्थापित एक्सएलआरआइ-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट भारत के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों की सूची में चौथे स्थान पर है। छह दशक के इतिहास और विरासत के साथ यह संस्थान निरंतर प्रबंधन की उच्चतम शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।
इवेंट का लुत्फ उठाने के लिए कर सकते बुकिंग
यदि इस इवेंट का लुत्फ आप उठाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करें।
https://in.bookmyshow.com/events/xlris-annual-fest-ensemble-valhalla-day-1/ET00307495" rel="nofollow