विज्ञान में रुबीना व वाणिज्य में काव्या बनी स्कूल टॉपर

शनिवार को आइसीएसई बोर्ड के 10वीं व आइएससी 12वीं के नतीजे जारी किए गए। मुसाबनी के संत जोसेफ कान्वेंट हाई स्कूल का 10वीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। 10वीं में विज्ञान संकाय में 104 व वाणिज्य संकाय में 38 परीक्षार्थी शामिल हुए थे..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:00 AM (IST)
विज्ञान में रुबीना व वाणिज्य में काव्या बनी स्कूल टॉपर
विज्ञान में रुबीना व वाणिज्य में काव्या बनी स्कूल टॉपर

संसू, मुसाबनी : शनिवार को आइसीएसई बोर्ड के 10वीं व आइएससी 12वीं के नतीजे जारी किए गए। मुसाबनी के संत जोसेफ कान्वेंट हाई स्कूल का 10वीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। 10वीं में विज्ञान संकाय में 104 व वाणिज्य संकाय में 38 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसी प्रकार, 12वीं का रिजल्ट भी शत प्रतिशत रहा। 12वीं की परीक्षा में 102 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। विज्ञान संकाय में 49 व कॉमर्स में 53 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। सफल परीक्षार्थियों को स्कूल परिवार ने बधाई दी।

10वीं विज्ञान संकाय में मुसाबनी की रुबीना अख्तर 484 अंक (96.8 प्रतिशत) प्राप्त कर स्कूल टॉपर रही। दूसरे स्थान पर तीन छात्र वरुण नारायण जैन, अनुश्री श्रीवास्तव व जायद अख्तर ने 482 अंक प्राप्त किए। इनका अंक प्रतिशत 96.4 है। स्कूल के थर्ड टॉपर तरुण दास ने 475 अंक प्राप्त किया। इनका अंक 95 प्रतिशत है। 10वीं वाणिज्य संकाय में 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर काव्या गुप्ता स्कूल टॉपर रही। इनका अंक प्रतिशत 94.8 है। द्वितीय स्थान पर प्रिया पातर को कुल 472 अंक मिले। इनका अंक प्रतिशत 94.4 है। तृतीय स्थान पर पलक अग्रवाल ने 470 अंक (94 प्रतिशत) प्राप्त किया। 12वीं के विज्ञान संकाय में नानी गिरी 378 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर रही। इन्हें 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान पर स्वपनिल शिखा भगत ने 377 अंक प्राप्त किया। इनका अंक प्रतिशत 94.25 रहा। तृतीय स्थान पर दिशा दत्ता ने 367 अंक प्राप्त किया। इनका अंक प्रतिशत 91.75 रहा। वाणिज्य संकाय में आरुषि अग्रवाल 372 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर रही। इन्हें 93 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर ईशा पोद्दार को 371 अंक प्राप्त हुआ। इनका अंक प्रतिशत 92.75 रहा। तृतीय स्थान पर अरुण अग्रवाल व प्रेरणा गुप्ता 370 अंक प्राप्त हुआ। इन्हें 92.5 फीसद अंक प्राप्त हुआ।

chat bot
आपका साथी