चोरी का मोबाइल इस्तेमाल करने के आरोप में जमशेदपुर में तैनात आरपीएफ जवान को किया गया बर्खास्त Jamshedpur News

चोरी का मोबाइल अवैध रुप से इस्तेमाल करने के आरोप में टाटानगर में पदस्थापित आरपीएफ के जवान पीसी गोल्डर को विभाग ने बर्खास्त कर दिया है।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 17 Aug 2020 04:31 PM (IST) Updated:Mon, 17 Aug 2020 04:31 PM (IST)
चोरी का मोबाइल इस्तेमाल करने के आरोप में जमशेदपुर में तैनात आरपीएफ जवान को किया गया बर्खास्त Jamshedpur News
चोरी का मोबाइल इस्तेमाल करने के आरोप में जमशेदपुर में तैनात आरपीएफ जवान को किया गया बर्खास्त Jamshedpur News

जमशेदपुर ( जागरण संवाददाता)। चोरी का मोबाइल अवैध रुप से इस्तेमाल करने के आरोप में टाटानगर में पदस्थापित आरपीएफ के जवान पीसी गोल्डर को विभाग ने बर्खास्त कर दिया है, जबकि दो अन्य जवानों का स्थानांतरण डांगवापोशी में कर दिया गया। जिन जवानों का स्थानांतरण किया गया उनका नाम चंदशेखर व रमेश सिंह है । दरअसल, राउरकेला में एक यात्री का मोबाइल चोरी हो गया था। इसके बाद राउरकेला आरपीएफ थानेे में उसने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद राउरकेला आरपीएफ ने जांच की। जांच के दौरान मोबाइल के नंबर को सर्विलांस पर डाला गया। सर्विलांस में पता चला कि मोबाइल का इस्तेमाल टाटानगर में हो रहा है। इसकी जानकारी मिलती ही टीम टाटानगर पहुंची और सर्विलांस के लोकेशन के माध्यम से मोबाइल धारक की तलाश करने लगी। 

जांच के दौरान यह पता चला कि मोबाइल का इस्तेमाल पीसी गोल्डर द्वारा किया जा रहा है। पुलिस ने गोल्डर के पास से मोबाइल बरामद कर लिया और विभागीय कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को लिखा। विभागीय जांच के बाद मामले सत्य पाए जाने पर जवान पीसी गोल्डर को बर्खास्त कर दिया गया। आरपीएफ के असिस्टेंड कमांडेंट कमल सिंह ने बताया कि चोरी का मोबाइल इस्तेमाल करने के आरोप में जवान पीसी गोल्डर को विभाग ने बर्खास्त कर दिया है।

chat bot
आपका साथी