रूमा ने 83 फीसद अंक हासिल कर लहराया परचम

अंचल निवासी निर्मल महतो की पुत्री रूमा महतो ने एमएससी बायोटेक्नोलॉजी में 83 फीसद अंक लाकर परिवार समेत क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:43 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:43 PM (IST)
रूमा ने 83 फीसद अंक हासिल कर लहराया परचम
रूमा ने 83 फीसद अंक हासिल कर लहराया परचम

संसू, धालभूमगढ़ : अंचल निवासी निर्मल महतो की पुत्री रूमा महतो ने एमएससी बायोटेक्नोलॉजी में 83 फीसद अंक लाकर परिवार समेत क्षेत्र का नाम रोशन किया है। टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी, कोलकाता की छात्रा रूमा की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। वूमेंस कालेज, जमशेदपुर से बायो टेक्नोलॉजी में बीएससी करने के बाद रूमा ने टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी में दाखिला लेकर एमएससी में यह सफलता प्राप्त की है। रूमा ने बताया कि वह आगे फार्मास्यूटिकल में रिसर्च करेंगी।

chat bot
आपका साथी