बसंत टॉकीज वाली सड़क रहेगी बंद, होगा वन-वे Jamshedpur News

जुस्को द्वारा इस सड़क को वन-वे करने के लिए काम किया जाएगा। मंगलवार को जिले के यातायात डीएसपी ने इस संबंध में सूचना सार्वजनिक की है।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:46 PM (IST)
बसंत टॉकीज वाली सड़क रहेगी बंद, होगा वन-वे Jamshedpur News
बसंत टॉकीज वाली सड़क रहेगी बंद, होगा वन-वे Jamshedpur News

जमशेदपुर (जासं)। साशहर में यातायात व्‍यवस्‍था दुरुस्‍‍‍त करने की कवायद चल रही है। शहर की विभिन्‍न सड़काेंं पर आये दिन जाम के चलते लोग परेशान हैं। सड़क की भीड़भााााड़ कम करने को लेकर प्रशासन की ओर से समय-समय पर प्रयास ि‍किए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में  निर्णय लिया गया है कि साकची गोलचक्कर से बसंत टॉकीज की ओर आने वाली सड़क कुछ दिनों के लिए बंद रहेगी।

जुस्को द्वारा इस सड़क को वन-वे करने के लिए काम किया जाएगा। मंगलवार को जिले के यातायात डीएसपी ने इस संबंध में सूचना सार्वजनिक की है। सूचना के तहत मंगलवार से ही इस सड़क को पूरी तरह से आवाजाही के लिए बंद कर दिया जाएगा।

राहगीर साकची गोलचक्कर से कालीमाटी रोड की तरह जाने के लिए पोस्ट ऑफिस के पास से गुजरने वाली नई सड़क या आई हॉस्पिटल गोलचक्कर के सामने से बस स्टैंड पार कर डोरी रोड से ग्रेजुएट कॉलेज वाले रास्ते का इस्तेमाल कर अक्षेस कार्यालय तक पहुंच सकते हैं। नई व्यवस्था तत्काल से प्रभावी हो गया है। 

chat bot
आपका साथी