यहां तीखे मोड़ व ढलान वाली सड़कों से होती ज्यादातर दुर्घटनाएं

झारखंड की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले जमशेदपुर में हर साल औसतन 400 सड़क दुर्घटना के मामले दर्ज होते हैं। इनमें से ज्यादातर शहरी या ग्रामीण इलाकों में होती है जिसमें लगभग 10 फीसद दुर्घटना टाटा-रांची राष्ट्रीय उच्चपथ पर हुई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:35 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:35 AM (IST)
यहां तीखे मोड़ व ढलान वाली सड़कों से होती ज्यादातर दुर्घटनाएं
यहां तीखे मोड़ व ढलान वाली सड़कों से होती ज्यादातर दुर्घटनाएं

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : झारखंड की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले जमशेदपुर में हर साल औसतन 400 सड़क दुर्घटना के मामले दर्ज होते हैं। इनमें से ज्यादातर शहरी या ग्रामीण इलाकों में होती है, जिसमें लगभग 10 फीसद दुर्घटना टाटा-रांची राष्ट्रीय उच्चपथ पर हुई हैं। लगभग 38 फीसद दुर्घटना में व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत होती है, जबकि शेष में लगभग 43 फीसद खुले क्षेत्र, 40 फीसद अन्य सड़कों, पांच फीसद आवासीय इलाकों और दो फीसद बाजार क्षेत्र में होते हैं।

अप्रैल से जून 2020 तक की रिपोर्ट के मुताबिक घटनास्थल पर मौत मामले में घटनास्थल पर मौत के 38 फीसद मामले खुले क्षेत्र, आवासीय इलाकों में नौ फीसद, बाजार क्षेत्र में तीन फीसद, राष्ट्रीय उच्चपथ पर 12 फीसद और अन्य सड़कों पर 38 फीसद आए हैं।

इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला परिवहन विभाग या सड़क सुरक्षा समिति हर साल ब्लैक स्पॉट चिह्नित करती है, जहां ज्यादा दुर्घटना होती है। ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटना कम करने या रोकने के उपाय किए जाते हैं। इसमें सिग्नल लगाने से लेकर डिवाइडर बनाने तक का काम शामिल है। हाल के दिनों में जमशेदपुर शहर की कई सड़कों का चौड़ीकरण किया गया है, जहां डिवाइडर बनाए गए हैं। इसकी वजह से दुर्घटनाएं कम हुई हैं। इसके लिए समय-समय पर सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम होते हैं, तो वाहन चालकों के लिए भी प्रशिक्षण शिविर या कार्यशाला का आयोजन किया जाता है।

--------------

यहां कोहरा नहीं, तीखे मोड़ व रैश ड्राइविग दुर्घटना की बड़ी वजह हैं। बड़े व छोटे वाहन अनियंत्रित तरीके से वाहन चलाते हैं, जिसमें ज्यादातर खुद मौत के शिकार होते हैं या गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। इनकी वजह से 25 फीसद दूसरे लोगों की मौत होती है या गंभीर रूप से घायल होते हैं।

- दिनेश कुमार रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी

-----------------

जमशेदपुर में सड़क दुर्घटना जनवरी-दिसंबर : 2018 कुल दुर्घटना : 376

घटनास्थल पर मौत : 157 घायल : 219 ------------------ जनवरी-दिसंबर : 2019 कुल दुर्घटना : 490 घटनास्थल पर मौत : 225 घायल : 265 --------------------- जनवरी-अक्टूबर : 2020

कुल दुर्घटना : 285

घटनास्थल पर मौत : 112

घायल : 173

chat bot
आपका साथी