आदित्यपुर बाजार में चला सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

परिवहन विभाग ने शुक्रवार को आदित्यपुर बाजार में 32वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता सह वाहन चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया तथा मास्क और टेंपलेट बांटे गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Feb 2021 05:00 AM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2021 05:00 AM (IST)
आदित्यपुर बाजार में चला सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
आदित्यपुर बाजार में चला सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

संसू, आदित्यपुर : परिवहन विभाग ने शुक्रवार को आदित्यपुर बाजार में 32वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता सह वाहन चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया तथा मास्क और टेंपलेट बांटे गए। बगैर हेलमेट एवं मास्क के दोपहिया वाहन चलाते मिले लोगों को सुरक्षा संबंधित पंपलेट देकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूकत किया गया।

80 हजार लोगों के खाते में गई पेंशन राशि

संस, आदित्यपुर : सरायकेला खरसांवा जिले के 80 हजार पेंशनधारियों के खाते में शुक्रवार को पेंशन राशि भेज दी गई। योजना के तहत विधवा, वृद्धा, दिव्यांग, स्वामी विवेकानन्द सहित आदिम जनजाति के खाते में अक्टूबर-2020 से जनवरी-2021 तक की पेंशन राशि भेजी गई है। यह जानकारी सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक निवेदिता राय ने दी।

पाइप फटने के कारण आदित्यपुर के कई हिस्सों में जलापूर्ति बाधित

संसू, आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम के कई हिस्सों में पेयजलापूर्ति बाधित रही। सीतारामपुर डैम से होने वाली पेयजल आपूर्ति की पाइप फटने के कारण यह परेशानी हुई। इस बाबत सीतारामपुर डैम के प्रभारी कनीय अभियंता सागर सिंह ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में सुदिशा फाऊंड्री के पास 18 ईंच की मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। विभागीय कर्मचारी उसे दुरुस्त करने में जुटे हैं, पाइप की मरम्मत होते ही इलाके में पेयजलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

कलर डोपलर सेंटर खुला

संसू, आदित्यपुर : आदित्यपुर स्थित न्यू लाइफ नर्सिंग होम में शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड एंड कलर डोपलर सेंटर का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। इसका संचालन डा. अभिलाष रंजन करेंगे। मौके पर न्यू लाईफ नर्सिंग होम की डा. वीणा सिंह, डा. पीके सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी